कल लॉन्च होंगे Jio और Vivo के धांशू स्मार्टफोन, प्राइस हुई लीक
मार्केट में 28 अगस्त को दो नए फोन्स होंगे लॉन्च। बताया जा रहा है की कल jio की AGM मीटिंग होगी जिसमें जियो के मालिक अपना नया फोन लॉन्च करेंगे।
Jiophone 5G: बाजार में 28 अगस्त को दो नए फोन लॉन्च होने जा रहे है। इनमें एक जियो का होगा तो वही दूसरा वीवो (Vivo) का फोन है। मिली जानकारी के मुताबिक, कल jio की AGM मीटिंग होगी। इस दौरान जियो के मालिक अपना नया फोन लॉन्च करने वाले है। इसके अलावा फाइबर की कीमतें भी रिवील हो सकती है।
Jio phone की लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक
टेलीकॉम जगत की सबसे बड़ी कंपनी जियो मानी जाती हैं। जियो कल अपना नया 5G फोन लॉन्च करने वाली है। लेकिन उसके पहले ही स्मार्टफोन की डिटेल के साथ कीमत भी लीक हो गई है। इस फोन कीमत करीब 8000 से 10000 के बीच हो सकती हैं। इस फोन में 4जीबी रेम स्नैपड्रेगन की चिप सेट मिलती है। बता दें, गिकबेच की लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि, आने वाले 5जी फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480+ का प्रोसेसर मिल रहा हैं। जियो का ये 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च होगा।
Jiophone 5जी की स्पेसिफिकेशन
इसकी स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का hd +lcd और 90hz की स्क्रीन मिलती हैं। इस फोन का कैमरा 13mp का ड्यूल रियर कैमेरा मिल सकता है। वही इस फोन में सामने की तरफ सेल्फी कैमेरा मिलेगा, जो 8mp का हैं। इनके अलावा फोन में बैटरी 5000mh की होने वाली है। बता दें, ये सूचना केवल लिक्स पर आधारित है। इसकी सटीक जानकारी के लिए आपको कल तक का इंतजार करना होगा।
Read More : Xiaomi 13T Series: 5000mh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन, जानें इसकी पूरी डिटेल
Vivo का ये फोन होगा लॉन्च
कल भारतीय कंपनी जियो के अलावा ये china कंपनी भी मार्केट में नया फोन लॉन्च करने वाली हैं। जो वीवो वी29e होगा। इसकी कीमत लगभग 27,999 या 28999 हो सकती है। इस जानकारी को टिपस्टर अभिषेक यादव ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए बचाया कि, फोन में ड्यूल कैमरा का सेट अप मिलता है। जिसमे 64 mp का प्राइमरी कैमरे मिलता है। वही फ्रंट में 50एमपी का सेल्फी कैमरा है। इसकी बैटरी 5000एमएच की आएगी जो की 44वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती हैं। इस फोन का डिस्प्ले 6.73 इंच का मिलता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए वीवो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?