Xiaomi 13T Series: 5000mh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन, जानें इसकी पूरी डिटेल

Xiaomi कंपनी सितंबर में अपना नए सीरीज का फोन लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में xiaomi 13T और xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

अगस्त 22, 2023 - 14:05
अगस्त 22, 2023 - 14:15
 0
Xiaomi 13T Series: 5000mh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन, जानें इसकी पूरी डिटेल

Xiaomi 13T Series: Xiaomi कंपनी सितंबर में अपना नए सीरीज का फोन लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में xiaomi 13T और xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन लॉन्च होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मोबाइल के  फ्लैगशिप फोन्स नहीं आएंगे। लेकिन कंपनी ने ये दावा किया है, इससे भी अच्छा कैमरे वाला फोन जल्द ही लॉन्च करेगी। अगर बात करें इस फोन की कीमत की तो ये फोन uk में लगभग 58000 रुपए के आस पास मिलेगा। ये दो वेरिएंट में मिलेगा।

Xiaomi 13T की Specifiaction

Xiaomi के इस फोन की स्पेक्स की अगर हम बात करें तो Xiaomi 13T ओर Xiaomi 13टी Pro इन दोनों फोन में  6.67 का डिस्प्ले मिलता है। के इसके अलावा क्रिस्टलरेस एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है। ये फोन 144 फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दरअसल Xiomi 13T में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200-अल्ट्रा का चिप सेट भी मिलता है। जबकि Xiaomi 13T pro में 9200 का प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों फोन्स miui 14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर वर्क करेंगे। xiaomi 13T में पीछे की तरफ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ मिलता है इसके बाद हम कैमरे की बात की जाए तो 50mp के साथ वाइड एंगल कैमरा मिलता है ओर फ्रंट में 12mp अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन में 20mp का सेल्फी कैमेरा भी मिल रहा है।

Read More : पानी पीने में कभी ना करें ये गलती, नहीं तो 15 साल कम हो जाएगी उम्र, रिसर्च में हुआ खुलासा

Xiaomi 13T और 13T pro की बैटरी 

Xiaomi 13T और 13T pro की बैटरी  5000mh की बैटरी मिलती है और 120w की फास्ट चार्जिंग करता है। इन दोनों फोन में आपको वाईफाई सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें एक खास फीचर मिल रहा है जो की आपके फोन के धूल और पानी से बचाए रखेगी। इसमें Ip 68 रेटिंग के साथ ये फीचर दिया गया है।  जानकारी के लिए आपको बता दें ये सारी स्पेक्स लिक्स पर आधारित है। इसके आपको बदलाव भी देखे जा सकते है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow