Olympic Cricket News: ओलंपिक में क्रिकेट का इतिहास, रैकिंग की टॉप-6 में खेलने का मौका

ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को फाइल जगह मिल गई है। इसमें सिर्फ 6 टीमों को मौका मिलने वाला है। इसके मुकाबले 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में होने वाले है। खुशी की बात यह है कि, भारतीय पुरुष और महिला टीम की जगह इसमें पक्की है।

अक्टूबर 17, 2023 - 11:11
 0
Olympic Cricket News: ओलंपिक में क्रिकेट का इतिहास, रैकिंग की टॉप-6 में खेलने का मौका
Olympic Cricket News

Olympic News: ओलंपिक गेम्स (olympic games) में क्रिकेट को जगह मिल गई है। यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुखद है। और उससे भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि, भारतीय पुरुष और महिला टीम की जगह इसमें पक्की है। दरअसल लंबे अरसे के बाद क्रिकेट की वापसी ओलंपिक में हुई है। बीते 16 अक्टूबर को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) बैठक हुई थी। इस दौरान वोटिंग के माध्यम से इस फैसले पर मुहर लगी। इसके मुकाबले 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में खेले जाएंगे। 

ओलंपिक क्रिकेट का इतिहास (History of Olympic Cricket)

ओलंपिक क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो अभी तक केवल एक बार 1900 में क्रिकेट को गेम्स में शामिल किया गया था। उस समय सिर्फ पुरूष कैटेगरी के ही मुकाबले हुए थे। और दो ही टीमें इसका हिस्सा बनी थी। जिसमें ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों को शामिल किया था। विजेता टीम ब्रिटेन रही थी और उसने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लेकिन इस बार की बात यह है कि, टॉप-6 को ही ओलंपिक में जगह मिलेंगी। 

रैकिंग की टॉप-6 टीमें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के प्रपोजल के मुताबिक, रैंकिंग की टॉप-6 टीमों को 2028 ओलंपिक में खेलने का मौका मिलने वाला है। 2028 ओलंपिक की रैकिंग आईसीसी एक कट ऑफ टाइम तय करेगा। इसके आधार पर 6 टीमों को खेलने का मौका मिलेगा। मौजूदा टी-20 रैंकिंग को देखे तो भारत महिला और पुरूष दोनों ही टीमें ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। वही, दूसरी ओर पाकिस्तान महिला टीम को मौका नही मिल सकेगा।

मेंस टी-20 रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम पहले नंबर, इंग्लैंड दूसरे स्थान, न्यूजीलैंड तीसरे पायदा, पाकिस्तान चौथे, ऑस्ट्रेलिया 5वें और साइथ अफ्रीका 6वें नंबर पर है। बता दें, दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज को मौका नहीं मिलने वाला है, क्योंकि वह अभी रैंकिग में 7वें स्थान पर है।  

Also Read: 55 ठिकानों पर Income Tax की रेड, 94 करोड़ रूपए कैश समेत एक अरब से अधिक संपत्ति जब्त

महिला टीम की रैंकिंग

महिला टीम टी-20 की रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान, इंग्लैंड दूसरे पायदा, न्यूजीलैंड तीसरे, भारत चौथें, साउथ अफ्रीका 5वें और वेस्टेइंडीज छठे नंबर पर है। पाकिस्तान टीम की रैंकिंग की बात की जाएं तो वह 8वें पायदा पर है। वहीं, श्रीलंका की महिला और पुरूष दोनों ही टीमें ओलंपिक गेम्स से बाहर रहेंगी। आईओसी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर किट मैकेनॉल ने पिछले दिनों बताया कि, क्वालिफिकेशन सिस्टम पर अंतिम फैसला 2025 में लिया जाएगा। 

आगे उन्होंने बताया कि, आम तौर पर टीम गेम एक मेजबान देश की टीम भी खेलती है। लेकिन हम ग्लोबल और रीजलन के बीच संतुलन बनाए रखने के हिसाब से फैसला लेंगे। बता दें, ओलंपिक खेल की मेजबानी अमेरिका करेंगी। वह अभी आईसीसी का एसोसिएट सदस्य भी है। और मेंस रैंकिग में टीम फिलहाल 22वें स्थान पर है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow