Weather Update: 28 जुलाई को इन राज्यों में तबाही मचाएंगी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

28 जुलाई 2024, को गुजरात, गोवा, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकें और महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। वहीं, दिल्ली में आज भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेंगा। इस वजह से दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा आज भारी बारिश की संभावना भी बन रही है।

जुलाई 28, 2024 - 10:21
 0
Weather Update: 28 जुलाई को इन राज्यों में तबाही मचाएंगी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Weather Update Today

IMD Alert 28 July: भारी बारिश का दौर देश के कई हिस्सो में जारी है। जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्थ-व्यस्थ हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने रविवार (28 जुलाई) भारत के कुछ प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में बारिश की वजह से तबाही देखने को मिली है। जिससे राज्य सरकारें और लोगों की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई है। 

देश के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने से तबाही का मंजर साफ-साफ दिखाई देता है। कई लोगों के कच्चे-पक्के घर ढ़ह गए है, जबकि घरों के अंदर जो सामना रखा है। वह भी खराब हो गया है और बाकि बाढ़ के पानी में बह गया है। 

आज कहां होगी भारी बारिश (Where will it rain heavily today)

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जुलाई 2024, को गुजरात, गोवा, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकें और महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। वहीं, दिल्ली में आज भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेंगा। इस वजह से दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा आज भारी बारिश की संभावना भी बन रही है।  

अगले 24 घंटों के दौरान आफत भरी बारिश (Heavy rain expected during next 24 hours)

फिलहाल कुछ राज्य आफत भरी बारिश से गुर्जर रहा है। इस बीच मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के भीतर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, पश्चिमी हिमालय के कुछ भागों, सिक्किम, कोंकण, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होगी और इसके साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। 

Also Read: BJP युवा नेता कमल कानूडे़े निकले कावड़ यात्रा पर, भारी संख्या में मौजूद कावड़िया

इन राज्यों में होगी हल्की बारिश (There will be light rain in these states)

एजेंसी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्से, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, गुजरात के पूर्वी कुछ भागों, लक्षद्वीप और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है। इनके अलावा सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश होने के असार बन रहे है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow