खरगोन जिले के इन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल, शनिवार से हुई प्रक्रिया शुरू
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए उम्मीद्वारों के पास 30 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक का समय है। जमा किए गए नामांकन फॉर्म की समीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं, जो प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चहता है। वह 2 नवंबर दोपहर 3 बजे तक ले सकता है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीते शनिवार को खरगोन जिले में प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने के प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक जिले के 6 उम्मीद्वार रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर चुकें है। बता दें, 21 अक्टूबर (शनिवार) को पहले दिन महेश्वर सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव ने पत्र जमा किया था। वही सोमवार को 5 उम्मीद्वारों ने फॉर्म भर दिया है। इनमें तीन बीजेपी, एक कांग्रेस और एक निर्दलीय का नाम शामिल है। गौरतलब है कि, रिटर्निंग अधिकारी के सामने उम्मीद्वार को निर्देशन पत्र में संपति, आय, संसाधन से लेकर तमाम वह जानकारियां प्रस्तुत करनी होती है। जो उनके पास होती है।
इन 6 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन, दो से एक भी नहीं
खरगोन जिले की 6 विधानसभा सीटोंं पर चार सीटों पर 6 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है, जबकि दो सीटों से एक भी उम्मीद्वार अभी तक नही रिटर्निंग अधिकारी के सामने नही पहुंचे। शनिवार को पहले दिन विधानसभा क्रमांक-183 महेश्वर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव, सोमवार को विधानभा क्रमांक-181 भीकनगांव से बीजेपी उम्मीद्वार नंदा ब्राह्मणे, महेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से BJP प्रत्याशी आत्माराम पटेल और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 185 खरगोन से भाजपा उम्मीद्वार बालकृष्ण पाटीदार व निर्दलीय प्रत्याशी संतोष पाटीदार ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
बता दें, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा क्षेत्र से अब तक किसी भी उम्मीद्वार ने नाम निर्देशन पत्र नही भरा है। नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए थे।
प्रत्याशी कब तक जमा कर पाएगे नामांकन फॉर्म
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए उम्मीद्वारों के पास 30 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक का समय है। जमा किए गए नामांकन फॉर्म की समीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं, जो प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चहता है। वह 2 नवंबर दोपहर 3 बजे तक ले सकता है। इसके बाद ही शेष बचे उम्मीद्वारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
गौरतलब है कि, जिले में 17 नवंबर 2023 को वोटिंग होंगी। जिले के 1541 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। इनकी गणना 3 दिसंबर को होगी। वही, नामांकन दाखिल करने के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 10 हजार और अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीद्वार को 5 हजार रूपये की राशि जमानत के तौर पर जाम करनी होगी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?