MP News: एमपी परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह पर मुकदमा दर्ज, वायरल हुआ वीडियो

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर (FIR) राहतगढ़ थाने में दर्ज है। इस बारें में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया है कि, शिकारयतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

अक्टूबर 24, 2023 - 20:43
 0
MP News: एमपी परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह पर मुकदमा दर्ज, वायरल हुआ वीडियो
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश शिवराज सरकार में परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सागर जिले के राहतगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। वह वीडियो में कहते सुनाई दे रहे है कि, चुनाव में जो सबसे अधिक वोट लाएगा। उस पोलिंग बूथ पर 25 लाख रूपये दिए जाएंगे।    

रिटर्निंग अधिकारी ने दिया प्रतिवेदन

सागर जिले की विधानसभा सुरखी सीट से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर (FIR) राहतगढ़ थाने में दर्ज है। इस बारें में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया है कि, शिकारयतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। और इस मामले की जांच रिटर्निंग अधिकारी से करवाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

वीडियो की जांच वीवीटी से करवाई

आगे उन्होंने सुरखी प्रत्याशी गोविंद सिंह शिकायत में वीडियो वॉट्सएप से मिलने के बाद उसकी जांच वीवीटी से करवाई गई। इसके साथ एआरओं से जांच प्रतिवेदन लिया गया। इसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद 23 अक्टूबर 2023 को सुरखी रिटर्निंग अधिकारी ने राहतगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाकर मुकदमा दर्ज करवाया गया। 

बता दें, भारत निर्वाचन आयोग को ईमेल के जरिए भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सुरखी उम्मीद्वार गोविंद की शिकायत मिली थी। उसके बाद आचार संहिता की धारा प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 और आईपीसी की धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

क्या है मामला

गौरतलब है कि, आचार संहिता के लागू होने के बाद मंत्री गोविंद सिंह अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ बैठे थे। इस दौरान चुनाव पर चर्चा हो रही थी। इस बैठक को सोशल मीडिय प्लेटफार्म फेसबुक से लाइव किया जा रहा था। जिसमें राजपूत को कहते हुए सुन सकते है कि, जिस पोलिंग बूथ से सबसे अधिक वोट मिलेंगे। उसे 25 लाख रूपये दिए जाएगे। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow