iPhone और Android मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, निशुल्क करें फोटो व फाइल ट्रांसफर
Android to iPhone Data Transfer कैसे करें। इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है। अब आप आसानी से एंड्रायड फोन से आईफोन में डेटा ट्रांसफर कर सकते है।
भारत में iPhone 15 लॉन्च होते ही चारों और मार्केट में धूम मची हुई है। एपल का पहला स्टोर जो कि मुंबई में स्थिति है। वहां पर खरीदारों और मोबाइल की पहली झलक देखने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर देखा। इसी बीच आईफोन और एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए एक बेहद ही खास खबर निकल कर आई है। अब एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से बिना शुल्क दिए आईफोन मोबाइल में आपना जरूरी डाटा, फाइल, फोटो, वीडियो समेत कई डाटा ट्रांसफर आसानी से कर सकते है।
iPhone 15 की दिवानगी
बता दें, इस समय अगर फोन की बात की जाएं तो चारों तरफ आईफोन 15 की चर्च हो रही है। जो लोग खरीदने जा रहे है वो तो दुकान पर पहुंच ही रहे है। लेकिन जो लोग फोन नही खरीद रहे है। वह भी एपल के नए फोन की एक झलक देखने के लिए सॉप तक जा रहे है। वही अभी तक जो यूजर्स एंड्रॉइड चला रहा है और वह एपल पर सीफ्ट होने की सोच रहे है। ये खबर उनके लिए बेहद ही सुखद होने वाली है। आइए जानते है। एंड्रॉयड से आईफोन में डाटा कैसे शेयर करते है...
Android to iPhone Data Transfer
एंड्रॉइड फोन से आईफोन मोबाइल में डेटा ट्रांसफर करने के लिए फोन में Move to iOS नाम की एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। यह ऐप एपल का है। जो गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इससे आसानी से डाटा शेयर कर सकते है। इन आसान तरीकों से करें डाटा शेयर..
- एंड्रॉइड यूजर्स सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Move to iOS App को डाउनलोड करें।
- फिर iPhone के Apps & Data पर जाएं।
- यहां पर आपको Move Data from Android सेलेक्ट करना होगा।
- Android मोबाइल पर Move to iOS App खोलें, फिर Continue पर क्लिक करें।
- आगे जारी रखने के लिए नियम और शर्ते पर क्लिक करें।
- आईफोन मोबाइल में Continue पर टैप करें।
- एक यूनीक कोड के जनरेट तक इंतजार करें।
- इस कोड को अपने एंड्रॉइड फोन में भरें।
- कोड दर्ज करने के बाद डेटा का चुनाव करें। आप क्या शेयर करना चाहते है।
- पूरा डाटा ट्रांसफर होने के बाद आईफोन की सेटिंग को फिनिश करना न भूलें।
Also Read: Leo pre-sales: रिलीज से पहले Leo ने की रेकार्ड तोड़ कमाई, विदेश में बिकी 10000 से अधिक टिकट
data transfer करते समय इन बातों का रखें ध्यान
यूजर्स जब भी डेटा ट्रांसफर करें। उस समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले दोनों मोबाइल को चार्जिंगपर लगा दे। क्योंकि इस प्रक्रिया में टाइम लग सकता है। इसके लिए फोन में बैटरी होना आवश्यक है। इसके अलावा एंड्रॉयड फोन और आईफोन एक कॉमन वाई-फाई (Wi-Fi) से कनेक्ट हो।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?