Moto G84 5G: दमदार बैटरी के साथ Motorola 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुई डिजाइन
Motorola जल्द अपने नए फोन्स को मार्केट में लॉन्च करने वाला है। कुछ समय पहले इस फोन के डिजाइन सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं, आपको बता दें moto जी84 5जी स्मार्टफोन के डिटेल्स लीक हो गई हैं।
Moto G84 5G: Motorola जल्द अपने नए फोन्स को मार्केट में लॉन्च करने वाला है। कुछ समय पहले इस फोन के डिजाइन सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं, आपको बता दें moto जी84 5जी स्मार्टफोन के डिटेल्स लीक हो गई हैं। इस स्मार्टफोन को पहले ही टीडीआरए ओर एफसीसी सर्टिफिकेट मिल चुका है। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाला है।Motorola जल्द अपने नए फोन्स को मार्केट में लॉन्च करने वाला है।
टिपस्टर elveaks ने डिटेल की लीक
कुछ समय पहले इस फोन के डिजाइन सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं, आपको बता दें moto जी84 5जी स्मार्टफोन के डिटेल्स लीक हो गई हैं। इस स्मार्टफोन को पहले ही टीडीआरए ओर एफसीसी सर्टिफिकेट मिल चुका है। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाला है। आपको बता दें इसका प्रेस रेंडर सामने आया है, जिसके चलते moto के इस फोन की खबर आई है। टिपस्टर elveaks ने इस फोन की सारी डिटेल लीक की थी। लीक के दौरान इस स्मार्टफोन की डिजाइन सामने आई है।
रेंडर के हिसाब से फोन का डिजाइन बॉक्सी टाइप का दिखाई दे रहा है। इसे पीछे की साइड से देखने पर इसकी ब्रांडिंग दिखती है। इसके अलावा आपको स्क्वेरिश कैमरा भी मिलता हैं। फोन के राइट साइड में आपको पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दिखाई दे रहा है। पावर बटन के साथ ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है। इसके अलावा लेफ्ट साइड में आपको सिम ट्रे मिलती है।
Moto G 84 का डिस्प्ले और कलर
अगर हम इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो फोन के बेजल्स काफी पतले दिए गए है, पीछे की तरफ आपको 50mp का प्राइमरी कैमरा मिलता हैं, इसके अलावा फोन के नीचे की तरफ आपको यूएसबी c टाइप चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ओर बता दें इसमें 3.5 mm का हेडफोन जैक भी मिलता है और एक खास फीचर जो स्पीकर ग्रिल है। ये फोन आपको 3 बेहतरीन कलर में मिलेगा। जिसमें ब्लैक, रेड और सिल्वर भी शामिल है।
Read More : SSC GD Final Result 2023 : कांस्टेबल GD के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
अभी इस फोन के बाकी के स्पेक्स के बारे में कोई भी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। FCC सर्टिफिकेशन से इसकी लिस्टिंग से पता चलता है इसकी मोटोरोला जी84 5जी की बैटरी 33w फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mh की बड़ी बैटरी मिल रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?