एमपी पुलिस सिटीजन पोर्टल के पड़ताल में हुआ खुलासा, थानों के नंबर गायब तो कहीं गलत
मध्य प्रदेश पुलिस ने ऑनलाइन पोर्टल https://citizen.mppolice.gov.in/ को प्रदेशभर के नागरिकों को शीघ्र सहायता मिल सकें। इसके लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन जब इस पोर्टल की जांच खबर हिंदी जगत ने की तो इसमें इंदौर और भोपाल के अधिकांश थानों के नंबर सही नही पाएं गए।
भारत सरकार के मिशन मोड़ प्रोजेक्ट के तहत क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) की शुरुआत की थी। इसी के अंतर्गत मध्य प्रदेश पुलिस ने ऑनलाइन पोर्टल https://citizen.mppolice.gov.in/ को प्रदेशभर के नागरिकों को शीघ्र सहायता मिल सकें। इसके लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन जब इस पोर्टल की जांच खबर हिंदी जगत ने की तो इसमें इंदौर और भोपाल के अधिकांश थानों के नंबर सही नही पाएं गए। लेकिन खास बात यह रही कि, इंदौर शहर के थानों की पड़ताल की गई तो पोर्टल में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस थानों के एक भी नंबर नहीं मिले, जबकि इंदौर ग्रामीण इलाके के थानों के केवल तीन नंबर सही पाएं गए।
नंबर डायल करने पर सुनाई दिया ये मैसेज
इनके अलावा अधिकांश नंबर 'आपके दवारा डायल किया गया नंबर अमान्य है' जैसे मैसेज सुनाई दे रहा था। बता दें, यह पोर्टल नागरिकों की आम शियाकतों और गुप्त सूचना के लिहाज से बनाया गया है। लेकिन पोर्टल पर उपलब्ध पुलिस नम्बरों पर ध्यान नहीं दे रही है। लेकिन मजेदार बात यह है कि, राज्य भर के थाना अधिकारियों और थानों के नंबर स्थान खाली है या फिर गलत है।
36 शहरी और 13 ग्रामीण थाने
पोर्टल पर खबर हिंदी जगत ने छानबिन की तो पाया गया कि, इंदौर शहर के तहत कुल 49 पुलिस थाने आते है। इनमे 36 थाने शहरी क्षेत्र में आते है। इनमे से एक भी पुलिस स्टेशन और अधिकारी का नंबर मौजूद नहीं है। जबकि 13 ग्रामीण थाने आते है। इनमे तीन थानों के नंबर सही पाए गए, दो में कुछ भी नहीं आवाज आई और बाकी के नंबर अमान्य बताएं जा रहे थे।
Also Read: सीएम शिवराज ने चुनाव से पहले किया बड़ा वादा, लाड़ली बहनों को मिलेंगा एक ओर तोहफा
रियालिटी चेक के दौरान थानों वाइज समझें पोर्टल की हकीकत
- बडगोंदा थाना 7324267279, डायल किया गया नंबर अमान्य मिला।
- बेटमा थाना 07322-260234 'टू टू' सुनाई दे रहा था।
- चंद्रावती गंज थाना 7587614160 पर फ़ोन लग गया था।
- देपालपुर थाना 7587614085 आपके दवारा डायल किया गया नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है।
- गौतमपुरा थाना 7322230228 टू टू टू सुनाई दे रहा था।
- हातोद थाना 0731-2884229 डायल किया गया नंबर अमान्य मिला।
- खुड़ैल थाना 073862865264 डायल किया गया नंबर अमान्य मिला।
- किशनपुरा / गंज थाना 07324273679 प्लीज चेक द नंबर सुनाई दे रहा था।
- क्षिप्रा थाना 7272264311 डायल किये गए नंबर की जांच कर ले।
- मानपुर थाना 7324248223 डायल किया गया नंबर अमान्य मिला।
- महू थाना 07324-273678 सही पाया गया।
- सांवेर थाना 07321-220229 सही पाया गया।
- सिमरोल थाना 07324-246236 टू टू टू सुनाई दे रहा था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?