IMD Alert: दो सिस्टम एक्टीव, एमपी के इन 31 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मानसून (mp monsoon) ने करवट बदल ली है। प्रदेश में दो सिस्टम एक्टीव होने से भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहीत राज्य के 31 जिलों में बारिश होने की आशंका है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।

सितम्बर 25, 2023 - 10:49
 0
IMD Alert: दो सिस्टम एक्टीव, एमपी के इन 31 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून थाम गया था। लेकिन एक बार फिर मानसून ने करवट बदल ली है। प्रदेश में दो सिस्टम एक्टीव होने से भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहीत राज्य के 31 जिलों में बारिश होने की आशंका है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। हालांकि, विभाग की ओर से तेज बारिश का अलर्ट नही जारी किया है। बता दें, बीते रविवार को इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे मैच खेला जा रहा था। लेकिन बारिश के कारण क्रिकेट मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। कुछ देर बाद दोबार से मैच शुरू हो गया। 

एमपी में ये दो सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से बीते रविवार को मंदसौर, इंदौर, हरदा और विदिशा में तेज बारिश हुई थी। इनके अलावा कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई थी। बता दें, अगले 24 घंटे के दौरान 31 जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। 

अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश

विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, हरदा, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, धार, रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, सिंगरौली, आगर-मालवा, सतना, रीवा, शहडोल, अनुपपुर, डिंडोरी और शहडोल में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है।

Also Read: iPhone और Android मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, निशुल्क करें फोटो व फाइल ट्रांसफर

प्रदेश के इन 5 बड़े शहरों में कैसा रहेगा मौसम

  • भोपाल में धूप-छाव के साथ हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
  • इंदौर में भी धूप-छाव के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
  • ग्वालियर में मौसम साफ रहेंगा। साथ ही धूप निकलेगी।
  • जबलपुर में धूप-छाव के साथ कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
  • उज्जैन में सुबह के समय धूप निकलेगी। वही दोपहर के बाद हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow