Leo pre-sales: रिलीज से पहले Leo ने की रेकार्ड तोड़ कमाई, विदेश में बिकी 10000 से अधिक टिकट

LEO Is Connected With LCU के बारे में भी कई खबरें और मिलते जुलते सीन्स मिले है। इससे यह मालुम होता है कि, फिल्म लियो विक्रम को कनेक्ट कर सकती है।

सितम्बर 14, 2023 - 01:54
सितम्बर 14, 2023 - 09:42
 0
Leo pre-sales: रिलीज से पहले Leo ने की रेकार्ड तोड़ कमाई, विदेश में बिकी 10000 से अधिक टिकट
LEO Is Connected With LCU

भारत में इस साल एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देखने को मिल रही है। इनमें अभिनेता सन्नी देओल की गदर 2, एक्टर अक्षय कुमार की ओ माय गॉड 2, शाहरूख खान की दो फिल्में पठान और जवान जो इस समय थियटर्स में धूमचाते हुए ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसी बीच अगले महीने तमिल सुपरस्टारर थलपति विजय की लियो (Leo) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मूवी आने से पहले ही 422 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। इसमें सेटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल को राइट्स बेचना शामिल है। इसके अलावा यूके (UK) में 24 घंटे में प्री-बुकिंग में ही 10 हजार टिकटे बिक गई। 

लेकिन फिल्म लियो के बारें में जानने से पहले ये जान लेते है कि, लियो का कनेक्शन लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) से है या नही। ये बात इसलिए कर रहे है कि, सोशल मीडिया और गुगल पर सबसे ज्यादा बार यह सवाल सर्च किया जा रहा है। 

LEO Is Connected With LCU (Rolex & Vikram)

पहले समझते है कि ये एलसीयू (LCU) क्या है? एलसीयू का फूल फार्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स है। यह लोकेश कनकराज का है। वह तेलगू फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर है। उन्होंने साल 2022 में कमलहासन (Kamal Haasan) की मूवी विक्रम (vikram movie) और सूर्य फिल्म रोलेक्स (rolex film) को डायरेक्ट किया था। ये दोनों मूवी दर्शकों को खूब पंसद आई थी। इनके बाद अब विजय की लियो को बनाने में व्यस्थ है। फिलहाल लियो का टीजर और ट्रेलर जारी किया गया है। उसके बाद से ही दर्शक कयास लगाए जा रहे है कि, लियो को विक्रम से कनेक्ट किया जा सकता है। 

leo connect lcu

दरअसल, इसके कनेक्शन को लेकर सोशल मीडिया और यूटूब पर वीडियो मिल जाएंगे। लोग बड़ी खोजबीन के साथ अपना वीडियो बना रहे है। लेकिन अभी तक लियो के डायरेक्टर ने इस बात की पुष्टि नही की और न ही लोकेश कनकराज ने बताया है कि लियो को विक्रम से कनेक्ट किया जा रहा है। लेकिन फिल्म के ट्रेलर में कई ऐसे मिलते सीन्स देखने को मिले। साथ ही लियो के सेट्स से भी कुछ तस्वीरें देखने को मिल रही है। इसमें विक्रम की एक्ट्रेस Vasanthi और Maya krishna को साथ में लियो सेट पर देखा गया है। इससे पता लगता है कि, ये फिल्म विक्रम को कनेक्ट कर सकती हैं। 

Leo कब होगी रिलीज

यह फिल्म 19 अक्टूबर को दशहरे के वीकेंड पर पूरे भारत में रिलीज होगी। प्री-बुकिंग 7 सितंबर से शुरू हो गई है। शुरू टिकट खुलते ही यूके में 24 घंटे में 10 हजार से अधिक की टिकट बिक चुकी है। वहीं रिलीज होने के पहले की कमाई की बात करे तो इसने अपने राइट्स बेचकर 422 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर करे तो यह फिल्म बॉकबस्टर होने वाली है।  

Also Read: Share Market News: आज Coffee Day Enterprises के शयरों में आया भारी उछाल, बन जाते करोड़पति

leo star cast

  • थलपति विजय
  • Trisha Krishnan
  • Sanjay Dutt
  • Surya (Telugu actor)
  • Arjun Sarja
  • Suriya Sivakumar

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow