1 दिसंबर 2023 से डिलीज हो जाएगा Gmail Account, जारी रखने के लिए करना होगा ये आसान काम
जिन यूजर्स ने पिछले 2 सालों से अपने जीमेल अकाउंट को एक बार भी उपयोग नहीं किया है। ऐसा अकाउंट एनएक्टीव अकाउंट कहलाता है। ऐसे अकाउंट को गूगल 1 दिसंबर से हमेशा-हमेशा के डिलीट करने जा रहा है। बता दें, ऐसे यूजर्स जिन्होंने दो सालों में एक भी बार कोई मेल सेंड या रिसीव नही किया है, या फिर अपने अकाउंट को लॉनइन भी नहीं किया तो वह बंद हो जाएगा।
Gmail Account Inactive: Google Gmail account यूजर्स से लिए एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है। 1 दिसंबर से जीमेल अकाउंट हमेशा-हमेंशा के लिए डिलीट हो जाएगा। और ये काम खूद गूगल करने वाला है। अगर किसी यूजर्स के पास एनएक्टिव अकाउंट है तो उसका मौजूदा डेटा का जल्द ही बैकअप ले लें। वरना पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा। और ये काम 1 दिसंबर से पहले करना होगा। आइए जानते है गूगल जीमेल एनएक्टिव अकाउंट कौन सा होता है।
क्या होता है जीमेल इनएक्टीव अकाउंट (What is Gmail inactive account?)
जिन यूजर्स ने पिछले 2 सालों से अपने जीमेल अकाउंट को एक बार भी उपयोग नहीं किया है। ऐसा अकाउंट एनएक्टीव अकाउंट कहलाता है। ऐसे अकाउंट को गूगल 1 दिसंबर से हमेशा-हमेशा के डिलीट करने जा रहा है। बता दें, ऐसे यूजर्स जिन्होंने दो सालों में एक भी बार कोई मेल सेंड या रिसीव नही किया है, या फिर अपने अकाउंट को लॉनइन भी नहीं किया तो वह बंद हो जाएगा।
इन यूजर्स का नहीं होगा अकाउंट बंद
गूगल की नई पॉलिसी के मुताबिक, इसमें कुछ खास अकाउंट को शामिल किया गया है। जिनको नहीं बंद करने का फैसला लिया है। जैसे स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट सुरक्षित रहेंगे। जिसमें वों जीमेल, ड्राइव, मीट, डॉक्स, फोटो और कैलेंडर है। और उनका कहना है कि, यूट्यूबर और ब्लॉगर को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
ये जीमेल अकाउंट नहीं होगे डिलीट
गूगल की पॉलिसी में आगे बताया गया है कि, जो यूजर्स नियमित रूप से उपयोग करते है। जैसे गूगल अकाउंट में ईमेल भेजते है, फोटो या ड्राइव डॉक्यूमेंट अपलोड करते है। और गूगल की किसी भी सेवा का इस्तेमाल करते है। उनके अकाउंट बंद नहीं होगे।
बता दें, अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए तुरंत उसको लॉगइन कर लें। और मेल करना शुरू कर दें। साथ ही अपने अकाउंट का एक बार पासवर्ड भी बदल दें। ऐसा करने पर अकाउंट डिलीट होने से बच जाएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?