Google ने लॉन्च किया नया बीटा वर्जन, स्कैमर्स की अब खैर नहीं

यूजर्स OTP फ्रॉड और स्कैम अधिक देखने को मिल रहे है। उससे बचने और प्रोटोक्शन को बेहतर बनने के लिए Android 15 में सुविधा मिलेंगी। ये नया फीचर AI Powered Protection होगा। जो कई ऐप्स को नोटिफिकेशन में OTP का एक्सेस नहीं देगा। अगर यूजर्स Wearable Companion App का उपयोग कर रहे तो उन्हें एंड्रॉयड 15 में ओटीपी का एक्सेस नहीं मिलेंगा। यानी malware OTP नहीं देख सकते है।

मई 21, 2024 - 11:00
 0
Google ने लॉन्च किया नया बीटा वर्जन, स्कैमर्स की अब खैर नहीं
OTP fraud

Google's new beta version: गुगल अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए समय पर बदलाव करते रहता है। हाल ही में Google ने अपनी ऐनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस Google I/O की। इसमें बताया कि, Android 15 का नया Beta वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें कई फिचर लाइव कर दिए है। वहीं, अगले कुछ महीनों में OTP फ्रॉड से बचने के लिए फीचर को अपडेट किया जाएगा। फिलहाल इस पर काम चल रहा है।

कैसा होगा ओटीपी फ्रॉड फीचर (How will be the OTP fraud feature?)  

प्रेस वार्ता में गुगल ने कहा कि, आज के दौर में यूजर्स OTP फ्रॉड और स्कैम अधिक देखने को मिल रहे है। उससे बचने और प्रोटोक्शन को बेहतर बनने के लिए Android 15 में सुविधा मिलेंगी। ये नया फीचर AI Powered Protection होगा। जो कई ऐप्स को नोटिफिकेशन में OTP का एक्सेस नहीं देगा। अगर यूजर्स Wearable Companion App का उपयोग कर रहे तो उन्हें एंड्रॉयड 15 में ओटीपी का एक्सेस नहीं मिलेंगा। यानी malware OTP नहीं देख सकते है।

Also Read: PM Modi West Bengal Rally: पीएम मोदी ने बंगाल सीएम पर लगाए आरोप, संतों को दे रही गाली

गुगल ने इसकी शुरूआत कब से की

ओटीपी फ्रॉड से यूजर्स को बचाने के लिए गुगल ने इसकी सबसे पहले शुरूआत Android 13 से की थी। हर समय इसमें बदलाव किए जा रहे है, ताकि लोग ठगी से बच सकें। इसलिए कंपनी अब इस फीचर को धीरे-धीरे मजबूत कर रही है। इस फीचर में यूजर्स को और अधिक परमिशन देने होगें। इसके साथ ही स्क्रीन शेयरिंग को लेकर भी सिक्योरिटी बेहतर की गई है।    

हमारें यूट्यूब चैनल :- Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav की रैली में माइक बंद, Unemployed को मिलेंगे 1 लाख रूपये

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow