एमपी में बिजली कड़कने के साथ हुई बारिश, अगले 4 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
एमपी की राजधानी भोपाल, सागर, रायसेन, दमोह समेत कई जिलों में दिन भर बारिश हुई। इस बीच हल्की धूप भी निकली थी। बता दें, एमपी मौसम विभाग ने आगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगे उन्होंने बताया कि, 11 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में ओले गिरने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
इस चिलचिलाती गर्मी के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलो में आज (रविवार) को बारिश हुई। बारिश के बीच में हल्की सी धूप भी खिली हुई थी। मौसम में बदला के कारण जिन जिलों में बारिश हुए थी, वहां पर गर्मी से थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। वहीं, मौसम में बदलाव को देखते हुए प्रदेश मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि, रात में गुना, सीहोर, अशोकनगर, बैतुल, शाजापुर, सागर, नर्मदापुरम, बालाघाट, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, डिंडोरी, धार, देवास, इंदौर, मंडला और पांढुर्णा में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
एमपी के इन जिलों में हुई बारिश
एमपी की राजधानी भोपाल, सागर, रायसेन, दमोह समेत कई जिलों में दिन भर बारिश हुई। इस बीच हल्की धूप भी निकली थी। बता दें, एमपी मौसम विभाग ने आगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगे उन्होंने बताया कि, 11 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में ओले गिरने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
Also Read: डिप्टी सीएम देवड़ा खरगोन में बोले- कोई माई का लाल हिसाब दें दें
बिजली कड़कने के साथ हुई बारिश
भोपाल में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और शाम के समय अचानक बिजली कड़कने के साथ बारिश शुरू हो गई। आने वाले चार दिनों में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?