PM मोदी ने 15 एयरपोर्ट्स का किया लोकार्पण, सीएम यादव ने की बड़ी घोषणा 

आज रविवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक बड़ी सौगात सौंपी है। पीएम मोदी(PM Modi) ने आज देश में कुल 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मार्च 10, 2024 - 14:59
 0
PM मोदी ने 15 एयरपोर्ट्स का किया लोकार्पण, सीएम यादव ने की बड़ी घोषणा 

आज रविवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक बड़ी सौगात सौंपी है। पीएम मोदी(PM Modi) ने आज देश में कुल 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन्हीं में से एक ग्वालियर(Gwalior) के एयर टर्मिनल भी शामिल था। बता दें कि ग्वालियर का यह एयर टर्मिनल पांच सौ करोड़ की लागत से बना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर एयरपोर्ट का शुभारंभ भी वर्चुअली माध्यम से किया।

'सीएम मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा' (CM Mohan Yadav made a big announcement)

इसी दौरान मध्य प्रदेश के सीएम ने भी कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले अकुशल मजदूरों की मासिक मजदूरी 1हज़ार 625 रुपए थी। अब उसे बढ़ाकर 11 हजार 450 रुपये की जा रही है। इसके साथ प्रदेश में अर्द्धकुशल मजदूरों की की मासिक मजदूरी 1 हजार 764 से 12 हजार 446 रुपये, खेतिहर मजदूर की मजदूरी 1 हजार 396 रुपये से 9 हजार 60 रुपये की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मजदूरी छोड़ने वाले मजदूरों को भी संबल योजना में शामिल किया जाएगा।

'केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की पीएम मोदी की तारीफ़' (Union Minister Scindia praised PM Modi)

इस कर्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,'आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। उन्होंने देश का झंडा सिर्फ देश और अंतरराष्‍ट्रीय लेवल पर नहीं, चांद पर भी गाड़ कर रख दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तरप्रदेश में 6, मध्यप्रदेश में दो, महाराष्ट्र में दो, कर्नाटक में दो, आंध्र प्रदेश में एक, पंजाब में एक और दिल्‍ली में भी एक यानी कुल 15 एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि ग्वालियर(Gwalior) में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया गया है। अब मध्य प्रदेश में तीन और नए एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। महाकाल नगरी उज्जैन में भी नया एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। इसके साथ गुना और शिवपुरी में भी एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में पहले चार एयरपोर्ट थे, अब 10 एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow