पीएम मोदी पहुंचे काजीरंगा नेशनल पार्क, कई विकास प्रोजेक्ट्स का करेंगे इनॉगरेशन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नार्थ ईस्ट स्टेट में से एक असम(Assam) के दौरे पर है। आज शनिवार पीएम मोदी का असम में के दूसरा दिन है। आज शनिवार सुबह पीएम मोदी असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे।

मार्च 9, 2024 - 11:27
 0
पीएम मोदी पहुंचे काजीरंगा नेशनल पार्क, कई विकास प्रोजेक्ट्स का करेंगे इनॉगरेशन 

देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव है। जिसके चलते पार्टियों के बड़े नेताओं ने चुनावी रैली और जनसभा शुरू कर दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) भी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है। बीतें कुछ दिनों में देश के पीएम मोदी ने तेलंगाना, तमिल नाडु, केरला, बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा किया और आज वे असम(Assam) के दौरे पर है। 

'प्रधानमंत्री ने काजीरंगा नेशनल पार्क का किया भ्रमण' (Prime Minister visited Kaziranga National Park)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नार्थ ईस्ट स्टेट में से एक असम(Assam) के दौरे पर है। आज शनिवार पीएम मोदी का असम में के दूसरा दिन है। आज शनिवार सुबह पीएम मोदी असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे। प्रधानमंत्री यहां सुबह करीब 5 से 6 बजे पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथी पर बैठकर जंगल सफारी भी की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जीप पर काजीरंगा नेशनल पार्क का भ्रमण किया। नेशनल पार्क की सफारी के दौरान उनके साथ पार्क डायरेक्टर सोनाली घोष और सीनियर फॉरेस्ट ऑफिसर भी मौजूद थे।

'प्रधानमंत्री मोदी नॉर्थ-ईस्ट के 2 दिन के दौरे पर' (Prime Minister Modi on 2-day tour of North-East)

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ-ईस्ट के 2 दिन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी बीतें कल शुक्रवार की शाम असम के तेजपुर पहुंचे थे। असम(Assam) पहुँचते ही यहां के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा(CM Hemant Biswa) ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से निकलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने असम(Assam) के काजीरंगा पहुंचकर रोड शो किया। इसके बाद पीएम ने रात काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के गेस्ट हाउस में गुजारी। बता दें कि पीएम आज राज्य में 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow