कांग्रेस सरकार में घमासान, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रोते-रोते इस्तीफे का किया ऐलान
मंत्री विक्रमादित्य ने बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस की, इस दौरान वे भावुक हो गए थे। और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मेरे पिता जी की मूर्ति लगाने के लिए उन्हें 2 गज जमीन नहीं मिलने की बात कहीं है। उन्होंने इस्तीफे वाली बात पर आगे कहा कि, भविष्य पर फैसला लेने के लिए अपने लोगों से बातचीत करके लिया जाएगा।
Himachal News: हिमाचल में कांग्रेस सरकार (congress government) में घमासान देखने को मिल रहा है। इस बीच कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) सरकार से नाजार है। और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) के दौरान रोते-रोते अपने पद से इस्तीफा देने की बात कह दि है। इतना ही नहीं कई तीखे वार भी किए है। बताते चलते है कि, उनके पिता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) 6 बार के मुख्यमंत्री भी रहे है।
पीसी के दौरान क्या बोले- सिंह (What did Singh say during PC?)
मंत्री विक्रमादित्य ने बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस की, इस दौरान वे भावुक हो गए थे। और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मेरे पिता जी की मूर्ति लगाने के लिए उन्हें 2 गज जमीन नहीं मिलने की बात कहीं है। उन्होंने इस्तीफे वाली बात पर आगे कहा कि, भविष्य पर फैसला लेने के लिए अपने लोगों से बातचीत करके लिया जाएगा।
लगातार हाई कमान से मुलाकात
आज शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान पीडब्ल्यूडी के मंत्री ने बताया कि, जो हिमाचल सरकार की कार्यप्रणाली है, वह सभी के सामने है। उन्होंने अपनी समस्याओं के लेकर कही बार हाई कमान से भी बता की थी। लेकिन उसका कोई मतलब नहीं निकला। हाई कमान ने जिस प्रकार से एक्शन लेना था, उस प्रकार से नहीं लिया है। जो इस तरह के हालात बने है।
Also Read: weather update: आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल, रात भार यहां हुई बारिश
मैं पार्टी का अनुशासित मैंबर हूं, अब यहा से कैसे आगे बढ़ेंगे, ये तो समय तय करेंगा। पूरे प्रदेश में हमारे नौजवान साथी है। जिनका योगदान सरकार बनाने में रहा है। वहीं, राज्य के आधे इलाकों में घुमे तो यूथ ने हमे सपोर्ट किया था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?