weather update: आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल, रात भार यहां हुई बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से दिल्ली का कोहरा (Fog) साफ हो गया है। लेकिन पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह और शाम को कोहरा बना रहेंगा। वहीं, इन राज्यों में दोपहर के समय धूप खिल सकती है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राज्यथान, उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, अरूणाचल प्रदेश और असम में हल्की बारिश की संभावना बनती हुई नजर आ रही है। 

फ़रवरी 1, 2024 - 11:35
फ़रवरी 1, 2024 - 11:42
 0
weather update: आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल, रात भार यहां हुई बारिश
weather news

 ठंड के बीच बारिश (Rain) की खबर सामने आई है। बीती रात को दिल्ली-एनसीआर में पूरी रात बारिश हुई। इससे दिल्लीवासियों को प्रदूषण के साथ कोहरे से राहत मिली है। वहीं, ठंड का असर भी कम रहा। लगातार मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के अनुसार, देश के कुछ राज्यों में आज (शुक्रवार) बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा कुछ प्रदेशों में बर्फबारी (snowfall) और कोहारे का दौर जारी रहने वाला है। 

वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बरसात होने की संभावना बन रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना बन रही है। 

इन राज्यों में खिलेंगी धूप (Sunshine will shine in these states)

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से दिल्ली का कोहरा (Fog) साफ हो गया है। लेकिन पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह और शाम को कोहरा बना रहेंगा। वहीं, इन राज्यों में दोपहर के समय धूप खिल सकती है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राज्यथान, उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, अरूणाचल प्रदेश और असम में हल्की बारिश की संभावना बनती हुई नजर आ रही है। 

Also Read: Happy Birthday: आज इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का बर्थडे, सभी ने बनाए रोचक रिकॉर्ड्स

इन इलाको में चक्रवाती हवा (Cyclonic wind in these areas)

इस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिलासय की तरफ बढ़ रहा है। इस वजह से बिहार और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का इलाका बन गया है। इसी तरह असम के आसपास के इलाकों में भी एक चक्रवाची हवाओं का दौर बना हुआ है। इसी के चलते बुधवार को हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से तेज बारिश हुई थी। बारिश के साथ जमकर बर्फबारी भी हुई थी। इस दिन हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में झमाझम बारिश हुई थी।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow