MP IMD Alert: मध्य प्रदेश के इन 14 जिलों में बारिश बरपाएंगी कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसकी वजह प्रदेश में तीन नए सिस्टम एक्टीव होना बताया जा रहा है।
Weather Update: देश में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया है। इसकी वजह प्रदेश में तीन नए सिस्टम एक्टीव होना बताया जा रहा है। बता दें, मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 14 जिलों में बारिश कहर मचा सकती है। इसके लिए उन्होंने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
अगले 24 घंटों के भीतर होगी झमाझम बारिश
राज्य के मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, आगले 24 घंटें के अंदर प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। जिसमें भोपाल, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत राजस्थान से सटे जिलों में भारी बारिश के आसार देखने को मिल रहे है।
भोपाल और नर्मदापुरम खतरें के निशान पर
बीते शनिवार से प्रदेश में बारिश का फिर से सिलसिला शुरू हो गया है। रात होते ही बारिश की रफ्तार भी बढ़ी गई थी। इसकी वजह से भोपाल और नर्मदापुरम पर खतरा मडरा रहा है। पिछले शनिवार को नर्मदापुरम के तवा डैम के दोपहर 12.30 बजे को 5 गेट खोलना पड़ना पड़ा गया था। वहीं रात 8.30 बजे तक 8 फीट तक खोल दिए गए थे। इसके अगले दिन यानी रविवार को नर्मदापुरम के सेठानी घाट का जलस्तर बढ़कर 948 फीट तक पहुंच गया है। जो खतरें के आसपास मडरा रहा है।
ये तीन सिस्टम हुए सक्रिय
प्रदेश के पश्चिम-उत्तर के राजस्थान से लगे हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। वहीं, ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर परिवर्तित हो रहा है। जो ग्वालियर, सतना, दतिया से होते हुए गुर्जर रहा है। वहीं, पूर्वी हवाएं राज्य की राजधानी भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर की तरफ चल रही है। इस वजह से ये जिलों भारी बारिश की चपेट के खतरें पर है। वहीं, ये सारे सिस्टम 24 घंटे के बाद कमजोर भी हो सकते है। इससे एक राहत भारी भी खबर निकलकर सामने आई है।
अबतक इन जिलों में हुई अधिक बरसात
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के नरसिंहपुर में सबसे अधिक बारिश हो है। यहां पर आंकड़े की बात की जाए तो 39 इंच की बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर सिवनी आता है। यहां पर 36 इंच बरसात हुई है। वहीं, मंडला में 35 इंच, डिंडोरी में 33, जबलपुर में 34 इंच दर्ज की गई है। वहीं, सबसे कम आंकड़े की बता की जाएं तो कटनी, दमोह, बैतूल और अन्य जिलों में 24 इंच बारिश हुई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?