MP Weather News: अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के इन जिलो में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
IMD के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान है। वहीं, अन्य जिले विदिशा, राजगढ़, रायसेन, खंडवा, बैतूल, बड़वानी, रीवा, दतिया, सतना, मऊगंज, जबलपुर, पन्ना, छिंदवाड़ा, दमोह, मैहर और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Madhya Pradesh Barish News: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है तो कहीं पर बूंदा बांदी का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में राज्य के सागर जिले में 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बीना और मालथौल में 4 इंच से अधिक बरसात हुई है। इन्ही शहरों को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के दूसरे जिलो में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया।
बीते 24 घंटों में कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान एमपी के बीना में 102.4 और मालथौन में 110.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगली 10 जुलाई तक पूर्व- पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलो में होगी मूसलाधार बारिश
IMD के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान है। वहीं, अन्य जिले विदिशा, राजगढ़, रायसेन, खंडवा, बैतूल, बड़वानी, रीवा, दतिया, सतना, मऊगंज, जबलपुर, पन्ना, छिंदवाड़ा, दमोह, मैहर और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Also Read: Mobile Tariff Plan: मोबाइल रिचार्ज महंगे होने पर सरकार ने तोड़ी चुप्पी, क्या सस्ते हो जाएंगे दाम
इन जिलों में होगी हल्की मध्यम बारिश
प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत सिहोर, हरदा, नर्मदापुरम, खरगोन, बुरहानपुर, अलिराजपुर, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, पांढुणा, बालाघाट में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?