Cricket News: धर्मशाला में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे अश्विन, मात्र 4 गेंदबाज़ कर पाए यह कारनामा
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से यह मुकाम हासिल करने वाले 14वें खिलाड़ी होंगे। मगर, एक गेंदबाज़ के तौर पर वह पांचवें गेंदबाज होंगे। इससे पहले यह मुकाम सिर्फ अनिल कुंबले, कपिल देव, ईशांत शर्मा और हरभजन सिंह ने हासिल किया है।
कल यानी 7 मार्च से धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पांचवे टेस्ट में भारत कई रिकार्ड्स अपने नाम कर सकता है। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले में बिना एक गेंद फेंके भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर धर्मशाला में खेले जाने वाले टेस्ट में शामिल होते है, तो वह अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे। इसके साथ ही स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन जायेंगे। भारत की तरफ से 14वें और दुनिया में यह मुकाम हासिल करने वाले 77वें खिलाड़ी होंगे।
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से यह मुकाम हासिल करने वाले 14वें खिलाड़ी होंगे। मगर, एक गेंदबाज़ के तौर पर वह पांचवें गेंदबाज होंगे। इससे पहले यह मुकाम सिर्फ अनिल कुंबले, कपिल देव, ईशांत शर्मा और हरभजन सिंह ने हासिल किया है।
Also Read: भिंड में CM मोहन यादव बोले- हमारे और तुम्हारे राम में काफी अंतर
भारत के साथ-साथ इंग्लैंड के तरफ से भी उनके दिग्गज बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो यह मुकाम हासिल करने वाले 17वें इंग्लिश प्लेयर होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट कल से हिमाचल के धर्मशाला में शुरू होगा। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?