सीएम खट्टर ने कैबिनेट सहित दिया इस्तीफा, नए CM की सम्भावना
प्रदेश में भाजपा और जननायक जनता पार्टी यानी JJP का अलायन्स टूट गया है। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा(Haryana) की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। प्रदेश में भाजपा और जननायक जनता पार्टी यानी JJP का अलायन्स टूट गया है। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
'मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा' (Chief Minister Manohar Lal Khattar resigned)
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने कैबिनेट के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और जननायक जनता पार्टी के टूट की वजह पता चला है कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा(Hariyana) में 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रही थी। मगर, बीजेपी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) लड़ना चाहती है। इसे टूट का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
'बीजेपी और जननायक जनता पार्टी में नहीं बनी बात' (There is no talk between BJP and Jananayak Janata Party)
बीतें कल सोमवार को दिल्ली में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इसके बाद हरियाणा(Hariyana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी चंडीगढ़ में बीतें कल सोमवार रात और फिर आज मंगलवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इन सब के चलते प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है। मगर, इन मीटिंग की कोई बात नहीं बनी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?