दूसरे दिन भारत का स्कोर 473/8, भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल
ज के खेल खत्म होने तक भारत ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया(Team India) ने 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए। भारत की तरफ से आज दो बल्लेबाज़ों ने सेंचुरी और दो बल्लेबाज़ों ने हॉफ सेंचुरी लगाई।
आज धर्मशाला मुकाबले का दूसरा दिन। आज के खेल खत्म होने तक भारत ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया(Team India) ने 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए। भारत की तरफ से आज दो बल्लेबाज़ों ने सेंचुरी और दो बल्लेबाज़ों ने हॉफ सेंचुरी लगाई। धर्मशाला टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा।
'भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया कमाल' (Indian batsmen did wonders)
आज का खेल खत्म होने तक भारत ने 255 रन की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक जसप्रीत बुमराह 19 और कुलदीप यादव 27 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। भारत की तरफ से भारतीय कप्तान और ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल(Shubhman Gill) ने शानदार सेंचुरी जड़ दी है। इसके साथ ही सरफ़राज़ और देवदत्त पडिकल ने अर्धशतक लगाई। इन बल्लेबाज़ों के शानदार परफॉरमेंस की वजह से भारत एक मजबूत स्तिथि में पहुंच चुकी है।
'शोएब बशीर को 4 मिली सफलता' (Shoaib Bashir got 4 successes)
इसके साथ टीम इंडिया की शानदार शुरुआत के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की है। इंग्लैंड की तरफ से उनके मुख्य स्पिनर गेंदबाज़ शोएब बशीर को 4 सफलताएं मिलीं। आधी टीम को अकेले शोएब ने पविलियन वापस भेजा है। इसके साथ ही टॉम हार्टले ने दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?