अश्विन बोले- रोहित के रूप में, मैं एक बेहतरीन लीडर देख रहा, उनके जैसा इंसान मिलना मुश्किल
इंग्लैंड के साथ सीरीज खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान, उन्होंने कहा कि इस मतलबी दुनिया में रोहित शर्मा जैसा इंसान मिलना बेहद मुश्किल है। यह बातें रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
इंग्लैंड(England) के साथ सीरीज खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान, उन्होंने कहा कि इस मतलबी दुनिया में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) जैसा इंसान मिलना बेहद मुश्किल है। यह बातें रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं इतने सालों में कई कप्तानों के साथ खेला लेकिन रोहित शर्मा की बात काफी अलग है। उनका दिल बेहद साफ है, इसीलिए वह 5 IPL ट्रॉफी जीतने में सफल रहे।'
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने 500 विकेट, परिवार और रोहित शर्मा का किस्सा सुनाया। अश्विन ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ मैं दूसरे टेस्ट में ही 500वां विकेट लेना चाहता था, मगर ऐसा नहीं हुआ। मुझे राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन तक का इंतजार करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत ने 2 दिन तक 132 ओवर बैटिंग की, इसके बाद इंग्लैंड ने भी तेज शुरुआत की।"
'500वां विकेट की बॉल, आउटस्टैंडिंग बॉल नहीं' (500th wicket ball, not outstanding ball)
हालांकि, 14वें ओवर में जैक क्रॉले अश्विन के खिलाफ स्वीप करने गए, लेकिन वह फाइन लेग पर कैच आउट हो गए। जैक क्रॉले के विकेट के साथ अश्विन ने टेस्ट करियर में 500 विकेट भी पूरे किए। इस बात अश्विन ने कहा, '500वां विकेट लेने के बाद मैंने गेंद हवा में जरूर लहराई, मगर सच कहूं तो वो एक आउटस्टैंडिंग बॉल नहीं थी।
'रोहित के रूप में, मैं एक बेहतरीन लीडर देख रहा' (In Rohit, I see an excellent leader)
बता दें कि इंग्लैंड(England) के साथ तीसरे मुकाबले के दौरान अश्विन की माँ की स्वस्थ में गड़बड़ी होने की वजह से उन्हें मैच छोड़ कर घर जाना था। मगर कोई फ्लाइट का अरेंजमेंट नहीं हो पा रहा था। इस पर आश्विन ने कहा कि रात के करीब 9:30 बजे मैं कुछ सोच नहीं पा रहा था। अगर मैं भी कप्तान होता और मेरे किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा होता तो मैं भी उसे जाने के लिए ही कहता। मगर खिलाड़ी के बारे में लगातार पूछना और उसके साथ किसी को भेजना, इस पर मुझे भरोसा नहीं हुआ। रोहित के रूप में, मैं एक बेहतरीन लीडर देख रहा हूं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?