न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए सिलेक्ट हो जाएगी क्या, आज इस तस्वीर से हो जाएगा साफ

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। और 401 का स्कोर बनाया था। उसके बाद भी वह हार गई थी। इस मैच में रचित रवींद्र ने जबरदस्त शतक लगाई थी। लेकिन पाकिस्तान ने भी हिम्मत नहीं हारी और अब्दुल शरीफ का विकेट जल्दी खोने के बाद फकर जमां ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक स्कोर हासिल करते हुए पाकिस्तान के स्कोर पिछा किया।

नवंबर 9, 2023 - 10:47
 0
न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए सिलेक्ट हो जाएगी क्या, आज इस तस्वीर से हो जाएगा साफ
World Cup 2023

World Cup 2023: देश में एक तरफ पांच राज्यों के चुनाव सिर पर है। वहीं, दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 इंडिया में खेला जा रहा है। दोनों अपने चरम स्तर पर है। इस बीच 400 से अधिक रन बनाने वाली टीम की चर्चा क्रिकेट प्रेमियों के बीच बनी हुई है कि, क्या वह टीम आज सेमिफाइनल में जगह बना सकती है या नहीं? गुरूवार को उसी टीम का मैच भी है। हम बात करने वाले है। न्यूजीलैंड टीम की जिसने वर्ल्ड कप के शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद भी वह 401 रन बनाने के बाद पाकिस्तान टीम से हार गई थी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 402 रन बनाकर पटकनी दे दी थी। लेकिन इससे पहले मैचो की बात की जाएं तो न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था। तो उन्होंने इंग्लैंड को 9 विकेट के बड़े अंतर के साथ हराया था। 

न्यूजीलैंड ने दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स, तीसरा बांग्लादेश और चौथा मैच में अफगानिस्तान पर जीत हासिल की थी। वही, उन्हें भारतीय टीम ने 4 विकेट से पटकनी दी थी। इसके बाद से न्यूजीलैंड को ऐसी नजर लगी की उसका प्रदर्शन एक दम से पटरी के नीचे उतर गया। भारतीय टीम से शिकस्त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा।    

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा बड़ा स्कोर बनाया (What a big score Pakistan made against New Zealand)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि, कोई टीम बड़े स्कोर के बाद भी हार जाती है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। और 401 का स्कोर बनाया था। उसके बाद भी वह हार गई थी। इस मैच में रचित रवींद्र ने जबरदस्त शतक लगाई थी। लेकिन पाकिस्तान ने भी हिम्मत नहीं हारी और अब्दुल शरीफ का विकेट जल्दी खोने के बाद फकर जमां ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक स्कोर हासिल करते हुए पाकिस्तान के स्कोर पिछा किया। लेकिन इस बीच बारिश हो गई थी। बारिश के बाद डकवर्थ लुइस का नियम लागू हो गया था। इसी नियम के अंतर्गत पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल कर ली।   

Also Read: ICC ODI Rankings: बाबर को पछाड़ते हुए शुभमन गिल पहुंचे पहले पायदान पर, जानें रेटिंग प्वाइंट

अगर क्रिकेट की एबीसीडी (ABCD) किसी प्रेमी से पूछेंगे तो वह अच्छे से बता दें कि, असली दबाव फकर जमा के आउट होने के बाद कैसे बढ़ता है। इसी के साथ रिक्वॉयर्ड रन रेट का तनाव भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सताता है। इस मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को बस अनुशासन और संयम के साथ गेंदबाजी करनी थी। अगर वह ऐसा करने में कमयाब हो जाते तो वे आसानी से मैच जीत जाते। वहीं, आज अगर न्यूजीलैंड टीम अनुशासन और संयम के साथ गेंदबाजी करती है तो मैच आसानी से निकल सकती है।   

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow