अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखें घर बैठे, और क्या होगी व्यवस्थाएं 

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देशभर में लोगों तक पहुंचाने के लिए दूर्दशन (DD) की ओर से खास व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीडी मंदिर और आसपास के इलाको में 40 कैमरे लगाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live telecast) 4K में होने वाला है। जो डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। 

जनवरी 16, 2024 - 11:27
 0
अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखें घर बैठे, और क्या होगी व्यवस्थाएं 
Ram Mandir, Pran Pratishtha

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का महौल बना हुआ है। इसके लिए करीब 8 हजार अतिथियों को आमंत्रण प्रत्र भेजे गए है। इस खास दिन के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। तैयारियों को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं तमम न्यूज चैनलों की भी नजर बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है। किस प्रकार पूजा होगी और मंदिर में क्या-्क्या विशेषताएं है। ये तो वहां उपस्थिति दर्शक देख सकते है। लेकिन जो लोग वहां पर नहीं पहुंच पाएंयेगें। उनके लिए भी घर बैठे देख सकते है। लेकिन मन में सवाल आता होगा की कहां पर देखें। इसके लिए भी अलग से इंतजाम किए गए है। आइए जानते है.....

रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कहां देखें लाइव (Where to watch Ramlala Pran Pratistha program live)

केंद्र सरकार की सूचना इकाई पीआईबी (PIB) के अनुसार, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देशभर में लोगों तक पहुंचाने के लिए दूर्दशन (DD) की ओर से खास व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीडी मंदिर और आसपास के इलाको में 40 कैमरे लगाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live telecast) 4K में होने वाला है। जो डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। 

यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया (YouTube and other social media)

बताते चलते है कि, 22 जनवरी के एक दिन बाद भी यानी 23 जनवरी को भी दूरदर्शन पर रामलला की विशेष आरती और भक्तों के लिए मंदिर खुलने का सीधा प्रसारण होने वाला है। इसमें मुख्य मंदिर परिसर के अलावा दूरदर्शन सरयू घाट के पास राम की पैड़ी, कुबेर टीला में जटायु प्रतिमा और अन्य स्थानों से अपने विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते है। और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्यक्रम का प्रसारण देखने को मिलने वाला है। जिसके लिए यूट्यूब की लिंक तैयार किया जा रहा है। वहीं, अन्य सोशल मीडिया पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा सभी राज्यों की भाषाओं में फोटो साझा की जाएंगी। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow