पैरामिलिट्री फाॅर्स ने संभाली अयोध्या एयरपोर्ट सुरक्षा की कमान, 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

राम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बहुत ही काम समय बचा है जिसे मद्देनज़र रखते हुए रामभक्तो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में बने नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए खास पैरामिलिट्री फाॅर्स को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

जनवरी 10, 2024 - 12:29
जनवरी 10, 2024 - 12:57
 0
पैरामिलिट्री फाॅर्स ने संभाली अयोध्या एयरपोर्ट सुरक्षा की कमान, 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
MILITARY FORCE

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य गति पर है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब बहुत कम समय बचा है।  22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पूरे अयोध्या को सजाया जा रहा है। माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दुनियाभर से करोड़ों की संख्या में रामभक्त अयोध्या आएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या में अतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निर्माण करवाया गया है। जैसा की विदित हो, बीते 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट को “महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम ”  नाम दिया गया है। खबर है की इस एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी खास पैरामिलिट्री फाॅर्स को दी गयी है। 

CISF ने संभाली सुरक्षा की कमान 

सूत्रों के मुताबिक, CISF ने एयरपोर्ट  सुरक्षा की कमान संभाल ली है। खबरों की मानें तो करीब 250 जवानों और अधिकारियों को एयपोर्ट की सुरक्षा में लगाया गया है। केंद्रीय सुरक्षा बल यानि CISF भारत में गृह मंत्रालय के तहत अधीन एक संघीय पुलिस संगठन है। इस पुलिस संगठन की बात करें तो यह केंद्रीय पुलिस बलों में से एक है। CISF पूरे भारत में स्थित 356 से अधिक औद्योगिक इकाइयों , सरकारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और सुविधाओं और प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करता है। 

प्राण प्रतिष्ठा में तमाम बड़े चेहरे होंगे शामिल 

रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है  जिसे लेकर श्रमिक दिन रात मंदिर के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।  बता दें कि, इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहीत देशभर के तमाम बड़े राजनीतिक दल, फिल्मी जगत और उद्योग जगत से जुड़े हुए कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है। 

राम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बहुत ही काम समय बचा है जिसे मद्देनज़र रखते हुए रामभक्तो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में बने नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए खास पैरामिलिट्री फाॅर्स को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow