पुराना छिंदवाड़ा नहीं देखा, डर लगता था कि कहीं जीप पलट न जाये: पूर्व सीएम कमलनाथ 

देश में लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। जिसके चलते पहले चरण के लिए होली के तीन दिन के अवकाश के बाद आज से फिर नामांकन फॉर्म शुरू हो चुके है। इसी बीच आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने अपना नामांकन फॉर्म फील किया।

मार्च 26, 2024 - 15:57
 0
पुराना छिंदवाड़ा नहीं देखा, डर लगता था कि कहीं जीप पलट न जाये: पूर्व सीएम कमलनाथ 

देश में लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। जिसके चलते पहले चरण के लिए होली के तीन दिन के अवकाश के बाद आज से फिर नामांकन फॉर्म शुरू हो चुके है। इसी बीच आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा(Chhindwara) से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने अपना नामांकन फॉर्म फील किया। इस दौरान उनके साथ पिता और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ(Former CM Kamal Nath), उनकी माँ अलकनाथ और पत्नी भी मौजूद थी। 

'छिंदवाड़ा की अलग पहचान'

इस दौरान उन्होंने चुनावी रैली कर जनसभा को सम्बोधित भी किया। कमलनाथ ने कहा कि आपका उत्साह देखकर मेरा दो किलो खून बढ़ गया। युवक को दूर से देखा। उन्हें देखकर मुझे अपनी जवानी की याद आ गई। छिंदवाड़ा(Chhindwara) की अलग पहचान है। आप दुनिया में कहीं भी जाएं, गर्व से कह सकें कि आप छिंदवाड़ा से आए हैं। मैंने अपनी पूरी जवानी यहीं बिताई।

'युवाओं ने पुराना छिंदवाड़ा नहीं देखा'

उन्होंने आगे कहा कि पातालकोट में लोगों को आटा नहीं मिला। लोग सीमित कपड़े पहनते थे। अब वे जींस और टी-शर्ट में घूमते हैं। युवाओं को वह पुराना पातालकोट नजर नहीं आया। उन्होंने कहा- युवाओं ने पुराना छिंदवाड़ा नहीं देखा है। जब मैं जीप से आता था तो डर लगता था कि कहीं जीप पलट न जाये। स्किल सेंटर का नारा बाद में आया। मैंने 2013 में कौशल केंद्र शुरू किए थे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow