BSNL के इस प्लान ने बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, पूरे साल मिलेगा Unlimited calling and data
BSNL ने हाल ही ने अपना एक नया एनुअल प्लान यूजर्स के लिए लाया है, इस प्लान की कीमत 1551 रुपए है। बता दें इस प्लान की खासियत ये है कि आपके महीने का खर्च 126 रुपए ही आएगा।
BSNL ने हाल ही ने अपना एक नया एनुअल प्लान यूजर्स के लिए लाया है, इस प्लान की कीमत 1551 रुपए है। बता दें इस प्लान की खासियत ये है कि आपके महीने का खर्च 126 रुपए ही आएगा। जी हां बीएसएनएल ने आपके लिए नया प्लान यूजर्स के लिए लेकर आया है। जिससे बीएसएनएल यूजर्स को बड़ा फायदा होने वाला है। अगर आपके पास भी बीएसएनएल की सिम है और आप बीएसएनएल यूजर्स हो, तो ये आपके लिए खुशखबरी है। इस प्लान में आपको साल का 1551 रुपए का रिचार्ज करवाना पड़ेगा
1551 रुपए का प्लान
इस 1551 रुपए प्लान की वेलिडिटी 12 महीने की है। इसका मतलब है कि आपको एक बार ही रिचार्ज करना पड़ेगा। बार बार आपको रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही हर महीने रिचार्ज की टेंशन रहेगी। इस प्लान में हर दिन मिलेंगे 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें आपको पूरे साल 720 जीबी डाटा मिलेगा
आपको मिलेंगे कई बड़े फायदे
इस प्लान के यूजर्स को अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। बीएसएनएल के डाटा की अधिकतम सीमा खत्म होने के बाद ये 40kbps की स्पीड से चलता है। ये सारे प्लान आपको सिर्फ और सिर्फ बीएसएनएल के सालाना वाले प्लान में ही मिले पाएंगे। लेकिन इस प्लान में आपको OTT सेवाओं की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
Read More : बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कोई जुड़ाव नहीं, सांप्रदायिकता हिंसा पर VHP ने दिया बयान
हर महीने केवल 126 रुपए का खर्चा
अगर आप इस प्लान को लेते है तो आपको हर महीने बस 126 रुपए का ही खर्चा आएगा। यूजर्स को 12 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा और उसके साथ 100 एसएमएस फ्री भी मिलेंगे। बीएसएनएल का ये प्लान यूजर्स के लिए वेल्यू फॉर मनी होगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?