अब पहले से सस्ते मिलेंगे मोबाइल, ये बड़ी वजह आई सामने

महंगाई के दौर में लोगों को मोबाइल और उससे जुड़ी चीजों की कीमतों में थोड़ी राहत केंद्र सरकार से मिली है। यानी पहले कोई व्यक्ति 50,000 रूपये की कीमत का मोबाइल खरीदता था तो उसे कस्टम ड्यूटी मिलकार 60,000 रूपये में खरीदना पड़ता था। लेकिन अब उसी कीमत का फोन खरीदता है तो उसे 57500 रूपये देने पड़ेंगे। सीधे 2500 रूपये की बचत हो जाएगी। 

जुलाई 25, 2024 - 10:00
 0
अब पहले से सस्ते मिलेंगे मोबाइल, ये बड़ी वजह आई सामने
Mobile And Charger Custom Duty

Budget 2024 News: 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन और चार्जर की कीमतें घटाने की बात कही थी। उनका कहना है कि, मोबाइल और चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 20 प्रतिशत से घटाकर 15 फीसदी कर दी है। इसका मतलब यह है कि, अब पहले से कम किमत में मोबाइल और चार्जर मिलेंगे। अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे की 5 प्रतिशत की कटोती में कितने रूपये कम हो जाएंगे। आइए जानते है.......

कितना सस्ता होगा मोबाइल (How cheap will the mobile be?)

महंगाई के दौर में लोगों को मोबाइल और उससे जुड़ी चीजों की कीमतों में थोड़ी राहत केंद्र सरकार से मिली है। यानी पहले कोई व्यक्ति 50,000 रूपये की कीमत का मोबाइल खरीदता था तो उसे कस्टम ड्यूटी मिलकार 60,000 रूपये में खरीदना पड़ता था। लेकिन अब उसी कीमत का फोन खरीदता है तो उसे 57500 रूपये देने पड़ेंगे। सीधे 2500 रूपये की बचत हो जाएगी।  

Also Read: Ujjain Blood Consecration: महाकाल की नगरी उज्जैन में अनोखा मामला, खून से किया शिवलिंग का अभिषेक, देखें वीडियो

मोबाइल चार्जर पर कितने बचेगे रूपये

ग्राहक जीतना महंगा मोबाइल खरीदता है। उसका चार्जर उतना महंगा होता है। मान लीजिए कोई व्यक्ति iPhone खरीदता है। उसके साथ में चार्जर नहीं आता है। उसका चार्जर 2,000 रूपये की कीमत में आता है। जीस पर पहले 20 फीसदी के हिसाब से टैक्स देता तो उसकी कीमत 2400 रूपये चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब आईफोन यूजर्स को 2300 रूपये देने पड़ेंगे।   

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow