बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कोई जुड़ाव नहीं, सांप्रदायिकता हिंसा पर VHP ने दिया बयान

VHP द्वारा बयान जारी कर दिया गया है, कि बिट्टू बजरंगी की ओर से जो वीडियो जारी किए गए थे उनसे हिंदू परिषद का कोई भी लेना देना नहीं है।

अगस्त 16, 2023 - 16:37
अगस्त 16, 2023 - 17:26
 0
बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कोई जुड़ाव नहीं, सांप्रदायिकता हिंसा पर VHP ने दिया बयान

Bittu Bajrangi: VHP द्वारा बयान जारी कर दिया गया है, कि बिट्टू बजरंगी की ओर से जो वीडियो जारी किए गए थे उनसे हिंदू परिषद का कोई भी लेना देना नहीं है। आपको बता दें हिंदू परिषद का यूथ विंग है बजरंग दल। दरअसल बिट्टू बजरंगी को हरियाणा के नूह जिले में जो सांप्रदायिकता हिंसा हुई थी उस केस में गिफ्तार कर लिया गया था। विश्व हिंदू परिषद की और से एक बयान जारी कर दिया गया है, कि राज कुमार यानि बिट्टू बजरंगी जिसके बारे में ये बता रहे है कि वो बजरंग दल का कार्यकर्ता है, जबकि वो ऐसे किसी भी बजरंग दल से कभी जुड़ा हुआ नहीं है। दरअसल पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को 31 जुलाई को सांप्रदायिकता हिंसा में गिरफ्तार किया था। अभी हाल ही में बिट्टू बजरंगी पर एक और नईं FIR दर्ज हुई है इसके अलावा भी बिट्टू बजरंगी पर कई केस पहले से पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

पुलिस से बताया है कि बिट्टू बजरंगी ने गौरक्षा बजरंग दल को निमंत्रण दिया था, जिसके चलते बजरंगी को फरीदाबाद में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंजेसी ने पकड़ लिया गया था। हाल ही में बजरंगी को बुधवार के दिन जिला कोर्ट में पेश किया गया है । बिट्टू के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 148 ओर ऐसे कई धाराएं बजरंगी पर लगाई गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बिट्टू पर VSP की यात्रा में अवैध हथियार दिखाए और इसके बाद 31 जुलाई को नूह में मुस्लिम इलाके में हमला किया गया था। इस हिंसा में 2 होम गार्ड और 6 लोगों की मौत हो गई थी।हिंसा की आग पलवल और गुरुग्राम ओर फरीदाबाद तक पहुंच गई। इस हिंसा के बाद राज्य सरकार ने दोषियों पर कई कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। वहीं कुछ आरोपियों के घरों को ध्वस्त भी किए गए।

बिट्टू बजरंगी ने क्या कहा

जब बिट्टू को फरीदाबाद में घर से गिरफ्तार करने पुलिस आई थी तब उसने घर से भागने की कोशिश की थी। बिट्टू पर सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की थी और हथियारों को छीनने का भी आरोप लगा था। बजरंगी पर ब्रजमंडल यात्रा से पहले पर भड़काऊ वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाले थे। इस विडियो में बिट्टू ने कहा था कि उनको पूरी लोकेशन देदो मैं कहा कहा आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे कि हम आए और हमसे मुलाकात नहीं हुई। इसीलिए हम पूरी लोकेशन आपको दे रहे है। आप हमारे लिए फूलों की मालाएं तैयार रखना।

Read More : गलवान में हिंसा के बाद भारत ने बनाया आर-पार का मन, मोर्चे पर 90 टैंक और 65 हजार सैनिक एयरलिफ्ट

हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत सिंह, जिनको नूह दंगो के बाद मिली कमान

शत्रुजीत को पीके अग्रवाल की जगह पर नियुक्त किए गए है, जो अभी 15 अगस्त को रिटायर हो चुके है। आपको बता दें शत्रु जीत सिंह कपूर 1990 बेच के आईपीएस अधिकारी रह चुके है। पीके अग्रवाल को हरियाणा पुलिस ने अंतिम विदाई दे दी है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow