Nokia G310 : 10000 कीमत में मिलेगा नोकिया का 5G फोन, जानें लेटेस्ट फीचर्स

Nokia ने अब अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता किफायती स्मार्टफोन NOKIA G310 लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन आम लोगों के लिए सबसे अच्छा बजट वाला फोन है।

अगस्त 18, 2023 - 11:50
अगस्त 18, 2023 - 12:21
 0
Nokia G310 : 10000 कीमत में मिलेगा नोकिया का 5G फोन, जानें लेटेस्ट फीचर्स

Nokia ने अब अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता किफायती स्मार्टफोन NOKIA G310 लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन आम लोगों के लिए सबसे अच्छा बजट वाला फोन है। Nokia कंपनी भारत के अलावा कई अलग देशों के भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। कंपनी अब अमेरिका सहित सभी विदेशों में स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस फोन को इस्तेमाल करने वाला यूजर खुद ही रिपेयर कर लेगा। Nokia का ये फोन QUICE FIX टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। इस मोबाइल के डिस्प्ले को यूजर खुद बदल सेकगा ओर जहा तक बैटरी का सवाल है वो भी यूजर्स खुद चेंज कर सकते है। चार्जिंग करने वाले कंपोनेंट्स को भी बदल पाएंगे।

NOKIA G 310 की स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें नोकिया के इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सबसे पहले है बात करते है तो ये 90hz की फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। नोकिया जी310 में स्नेपड्रेगन 480+ SoC के तहत संचालित होता है। ये फोन 4जीबी रेम और 128जीबी स्टोरेज के साथ मिलता है।

NOKIA जी310 की बैटरी और कैमरा

नोकिया जी310 में आपको ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिलता हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50mp ओर 2mp मैक्रो और डेप्थ सैंसर ले साथ आ रहा है इसके अलावा इसमें 8mp का सेल्फी कैमरा भी मिलता है अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो 20 वाट के चार्जिंग के साथ 5000mh की बैटरी है। इसके अलावा इसमें बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट्स मिलता है। ये एंड्रॉयड 13 पर वर्क करता है।

Read More : MP Assembly Election: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की जारी लिस्ट, जानिए महेश्वर और कसरावद में कौन होगें उम्मीद्वार

Nokia जी310 की प्राइज

इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10000 रुपए बताई जा रही है। ये फोन 5जी को स्पोर्ट भी करता है। इसकी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow