मात्र 69 रूपये में अब थियेटर्स में देख सकेंगे फिल्में, PVR INOX ने शुरू की नई स्कीम

PVR INOX ने नई योजना मंथली पासपोर्ट सब्सक्रिप्शंन की शुरूआत की है। इसके तहत थियेटर्स में फिल्म प्रेमी मात्र 69 रूपये में देख सकते है। जिससे जेब पर भारी खर्चे की बचत हो जाएगी। और आपका बजब भी नही हिलेगा। पीवीआर के को-सीईओ गौतम दत्ता बताया कि, सिनेमा देखने का लालच हमेशा हावी बना रहता है। यह ऐसा लगाव है।

अक्टूबर 19, 2023 - 13:25
 0
मात्र 69 रूपये में अब थियेटर्स में देख सकेंगे फिल्में, PVR INOX ने शुरू की नई स्कीम
pvr inox rs 699 subscription pass

देश में कई ब्लाकबस्टर फिल्में रिलीज होने जा रही है, जबकि कई रिलीज हो चुकी है। जो मूवी पर्दे पर आ चुकी है, उन पर दर्शकों ने जमकर प्यार लूटाया था।वहीं आने वाली पर दर्थकों के नजर बने हुई। सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज पोर्ट पर फिल्म से जुड़ी जानकारियां खोजी जा रही है। जितनी ब्लाकबस्टर फिल्म उनता महंगा टिकट बिकता है। इस बीच भी कई सिनेमाहाल हॉउसपफुल हो गए थे। लेकिन अब महंगी टिकट होने के कारण उनका बजट हिलता हुआ नजर आ रहा है। इससे थियेटर्स की लोकप्रियता कम हो रही है। इसी को देखते हुए भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स लिमिटेड (PVR Inox Limited) ने नई पेशकश शुरू की है। 

क्या है PVR Inox की नई स्कीम (what is the new scheme of PVR Inox)

पीवीआर आइनॉक्स मंथली सब्सक्रिप्शन की योजना शुरू की है। इसमें फिल्म प्रेमी पासपोर्ट महीने का सब्सक्रिप्शन पास ले सकते है। इसमें हर महीने 10 फिल्में देख सकते है। जिसकी कॉस्ट हर मूवी की 69 रूपये आएगी। जिससे जेब पर भारी खर्चे की बचत हो जाएगी। और आपका बजब भी नही हिलेगा। पीवीआर के को-सीईओ गौतम दत्ता बताया कि, सिनेमा देखने का लालच हमेशा हावी बना रहता है। यह ऐसा लगाव है। जिसका लुफ्त सिर्फ बड़े पर्दे के आलीशान कैनवास पर ही उठाया जा सकता है। इसके लिए हम हमारे ग्राहकों की इच्छाओं को पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है। और हमने टिकट की महंगी दामों की चिंता को करीब से सनने के बाद इसे लॉन्च किया है। 

PVR Inox का मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत

आगे उन्होंने बताया कि, सिनेमा का जादू और गहरी बाधा को समझने के बाद हमने पासपोर्ट की पेशकश की है। जो यह मासिक सब्सक्रिप्शन (pvr inox monthly pass buy online) वाला एक पास है। इसे कीमतों से जुड़ी चिंताओं को दूर किया जाएगा और सिनेमा की दुनिया में मगर करने के लिए डिजाइन किया है। इसके तहत सोमवार से गुरूवार के बीच सिर्फ 699 रूपये में सब्सक्रिप्शन ले सकते है। जिसमें 10 फिल्में 69 रूपये में देख सकते है। इसमें कंवीनिएंस फीस अलग से लगेंगा। इस नई स्कीम के लिए केवल 20 हजार सब्सक्रिप्शंन हो सकते है। इसकी शुरूआत 16 अक्टूबर 2023 से हो गई है। 

ये नई फिल्में रिलीज होने को तैयार

आने वाले महीने में कई बड़ी मूवी रिलीज होने को तैयार है। उनकी चर्चाएं काफी समय से हो रही है। वही, कुछ फिल्में ऐसी है। जिनकी प्री-बुकिंग में कई रिलीज हुई फिल्मों की कमाई के समान या उससे अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। थियेटर्स में गणपत, द बकिंघम मर्डर, यारियां 2, एनिमल, टाइगर 3, लियो, जबकि, हॉलीवुड की किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, ड्यून: पार्ट 2, द हंगर गेम्स, द मार्वल्स, ट्रोल्स बैण्ड टूगेदर और द हंगर गेम्स: द बैलाड ऑफ सॉन्गबर्ड्स एण्ड स्नेक्स रिलीज होने वाली है। 

Also Read: Voter Id Download free: घर बैठे फ्री में वोटर कार्ड करें डाउनलोड, जानें ये आसान से तरीके

मंथली पासपोर्ट का इस्तेमाल कैसे करें

  • सबसे पहले PVR And INOX App या फिर आफिशिलय वेबसाइट पर जाएं।
  • न्यनतम तीन महीने का सब्सक्रिप्शन का चुनाव कर सकते है।
  • ट्रांजेक्शन चेक आउट के समय पासपोर्ट कूपन से पेमेंट पर जाएं।
  • यहां पर कूपन कोड सबमिट कर दे।
  • आपका टिकट हो जाएगा। 

PVR INOX का टिकट खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow