सनी देओल की 'गदर 2' को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़, सीन देख हैरान हुए फैंस

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेसस अमीषा पटेल की 'गदर 2' 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है,इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ टिकट बिक्री किए गए है, लेकिन फिल्म देखने के बाद लोगों का क्या कहना है।

अगस्त 11, 2023 - 11:51
अगस्त 11, 2023 - 12:17
 0
सनी देओल की 'गदर 2' को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़, सीन देख हैरान हुए फैंस

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेसस अमीषा पटेल की 'गदर 2' 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ टिकट बिक्री किए गए है। थियटर से बाहर निकलने के बाद दर्थकों ने कई अहम बातें बताई है। उन्होंने फिल्म को लेकर कई टिप्पणीयां की। जिनको जानकार आपको अंदाजा लग जाएगा की। मूवी देखने जाना है कि, नहीं। आइए जानते है? 

22 साल पहले रिकॉर्ड तोड़ कमाई 

बता दें, फिल्म गदर के पार्ट 2 को देखने के लिए दर्थक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये इंतजार आज 11 अगस्त को खत्म हो गया है। 'गदर 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी के पहले भाग ने 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। आज भी इस फिल्म यानी गदर 2 से वैसी ही उम्मीद लगाई जा रही है।

लेकिन सोशल मीडिया  पर जिस तरह के रिएक्शन देखें जा रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि,  'गदर 2' को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि, ये फिल्म आउटडेटेड है तो कुछ ने इस बात पर निराशा जताई जा रही है कि फिल्म में  सनी देओल के कुछ ही सीन्स हैं।

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा रिस्पॉन्स 

इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया गया है। वहीं 22 साल पहले उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' के रूप में इसे सिनेमाघरो में पेश किया गया था। आज भी ऐसा 'गदर 2' में देखा जा रहा है। 'गदर' के प्रभाव का ही नतीजा रहा कि एडवांस बुकिंग में इस बार 'गदर 2' ने बुधवार तक की देशभर में 3 लाख  से भी ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी थी।

Also Read: OMG 2 Movie: अभिनेता अक्षय कुमार ने पर्दे पर मचाया धमाल, सीन देखते ही बजने लगी तालियां

दिलचस्प बात ये  है कि इनमें से लगभग सवा लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग सिर्फ बुधवार, 9 अगस्त को हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार  'गदर 2' के पहले दिन अभी तक 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो सकता है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सीधे अक्षय कुमार की OMG 2 से टक्कर होने वाली है। आज 11 अगस्त को ही रिलीज हुई है। OMG 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow