गर्मी के मौसम में इन नेचुरल चीजों से होगी स्किन ब्राइट, कैसे करें इस्तेमाल

यह अहम हो जाता है कि हम इस बदलते वक़्त में खुद का बेहतर ख्याल रखें। इस आर्टिकल(Article) में आज कुछ ऐसे नेचुरल चीजों के बारे में करेंगे जो हमारी त्वचा को कोमल और चमकदार बना दें। 

मार्च 7, 2024 - 13:11
मार्च 7, 2024 - 13:44
 0
गर्मी के मौसम में इन नेचुरल चीजों से होगी स्किन ब्राइट, कैसे करें इस्तेमाल
Skin

यह मौसम बदलने का वक़्त है। इस दौरान सर्द का कहर कम हो रहा है और धीरे-धीरे गर्मी का एहसास बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते हमारी लाइफस्टाइल(Lifestyle) में काफी बदलाव होते है और इस बदलाव से हमारे स्वास्थ्य और त्वचा पर भी इसका विपरीत प्रभाव होता है। इसीलिए यह अहम हो जाता है कि हम इस बदलते वक़्त में खुद का बेहतर ख्याल रखें। इस आर्टिकल (Article) में आज कुछ ऐसे नेचुरल चीजों के बारे में करेंगे जो हमारी त्वचा को कोमल और चमकदार बना दें। 

बेसन (Besan)

बदलते मौसम में खुद की स्किन (Skin) का ख्याल रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। इसीलिए आज हम कुछ ऐसे नेचुरल चीज़ों की बात करेंगे। जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने स्किन का ख्याल रख सकते है। बेसन को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से निहार आता हैऔर इसके साथ ही यह स्किन की टैनिंग को रिमूव करने के लिए मददगार साबित होता है। 

गुलाब जल (Gulab jal)

हम सब ने कभी ना कभी गुलाबजल (Gulab jal) का इस्तेमाल खाने में अवश्य करा होगा। मगर, इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन कोमल और निखर जाती है। गुलाब जल में कई ऐसे तत्त्व मौजूद होते है, जिसकी सहायता से चेहरे पर चमक आती है और यह स्किन को लचीला बनाता है। 

Also Read: JDU के बाद अब ओडिशा की BJD हो सकती है बीजेपी में शामिल, नेताओं ने दिए संकेत

एलोवेरा (Aloevera)

एलोवेरा के कई प्रोडक्ट हम बाज़ार में देखते है। मगर, एलोवेरा(Aloevera) का डायरेक्ट इस्तेमाल भी कर सकते है। इसमें कई गुणकारी तत्त्व मौजूद होते है, जो स्किन को हाइड्रेटेड और कोमल बनाए रखते है। इसका इतेमाल कई बार खाने में भी किया जाता है। नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से हम चेहरे को दाग-धब्बे से दूर रख सकते है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow