महेश्वर तहसील के इन इलाकों में शिक्षा गुणवता का सर्वे, जलूद स्कूल के भोजन में पाई गई कमी
खरगोन जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्रवाई की।
Khargone News: खरगोन जिले के कई इलाकों में गुरूवार को स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई शासकीय स्कूलों में जांच अधिकारी अचानक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बड़ी बारिकी से कई शासकीय स्कूलों का अध्ययन किया। जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई। यह जांच रिपोर्ट जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को सौंपी जाएंगी। वहीं, जांच के दौरान अधिकारियों ने छात्रों से भी बातचीत की। उनके अलावा अध्यापकों से भी चर्च की। ऐसा इसलिए किया गया कि, स्टूडेंट्स किस प्रकार पढ़ाई कर रहे है। वहीं, शिक्षक कैसे छात्रों को पढ़ाते है। इसके साथ शासकीय स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले आहार की जांच कराई गई।
इन पहलूओं पर अधिकारियों ने की जांच
जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने कई शासकीय स्कूलों में जांच की। इस दौरान उन्होंने शासकीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्रवाई की। ये जांच पूरी होने के बाद फाइन रिपोर्ट कलेक्टर वर्मा को सौंपी जाएंगी।
महेश्वर तहसील की दर्जनों स्कूलों की हुई जांच
आयुक्त प्रशांत आर्य के मुताबिक, महेश्वर तहसील के दर्जनों ग्रामीण इलाकों की स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय कन्या उमावि, प्रावि जलूद, बालक उमावि मंडेश्वर, मोयदा व मक्सी, छोटी खरगोन, मनावर, मावि लाडवी और शासकीय बालक उमावि आशापुर का निरीक्षण किया गया।
जलूद स्कूल में भोजन गुणवत्ता में कमी
आगे उन्होंने बताया कि, निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में शिक्षा गुणवत्ता, शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, स्टूडेंट्स के बौद्धिक स्तर और इसके साथ निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया गया, जबकि प्रावि जलूद स्कूल में मेनू अनुसार भोजन की जांच की गई। लेकिन उसकी गुणवत्ता में कमी पाई गई। इस जांच की फाइनल रिपोर्ट कलेक्टर वर्मा को सौंपी दी गई है। वहीं, उन्होंने जांच के दौरान स्कूलों के प्राचार्य को व्यवस्था में सुधार करने और कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?