इस एक्टर और एक्ट्रेस की शादी की वीडियो के राइट्स करोड़ों में बिके, इंटरनेट का पारा हाई

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर वरूण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी की शादी के वीडियो करोड़ों रूपये में बिक भी गए है। इस कपल ने हाल ही में इटली के टस्कनी में अपने सपनो की वेडिंग की थी। उनके इस अहम दिन पर टॉलीवुड के मेगा कजिन ब्रदर-सिस्टर्स, उनके परम मित्र, परिवार समेत कई दिग्गज सेलिब्रिटी शादी में शामिल हुए थे।

नवंबर 7, 2023 - 12:42
 0
इस एक्टर और एक्ट्रेस की शादी की वीडियो के राइट्स करोड़ों में बिके, इंटरनेट का पारा हाई
Varun and Lavanya

हाल ही में एक्टर वरूण तेज कोनिडेला (Actor Varun Tej Konidela) और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी (Actress Lavanya Tripathi) ने शादी की है। इसकी वजह से इंटरनेट पर पारा हाई है। विवाह के बाद से वे सुर्खियों में भी बने हुए है। इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर उनकी शादी के वीडियो करोड़ों रूपये में बिक भी गए है। इस कपल ने हाल ही में इटली के टस्कनी में अपने सपनो की वेडिंग की थी। उनके इस अहम दिन पर टॉलीवुड के मेगा कजिन ब्रदर-सिस्टर्स, उनके परम मित्र, परिवार समेत कई दिग्गज सेलिब्रिटी शादी में शामिल हुए थे। इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल भी हो रही है।  

इतने करोड़ में बिके शादी की वीडियो के राइट्स

एक न्यूज वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूली वेड वरूण और लावण्या ने अपनी शादी की फिल्म के ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स (netflix) को बेच दिए है। ये स्पेशल राइट्स खरीदने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उन्हें 8 करोड़ रूपये की रकम चुकाई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने नयनतारा (Nayanthara) और विग्रेश शिवन की शादी की वीडियो के राइट्स भी खरीदे थें। बता दें, नयनतारा हाल ही शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान में नजर आई थी। इसके पहले टॉलीवुड (साउथ फिल्म) की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। वही, लावण्या ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। 

ग्रैंड रिसेप्शन पर पहने ये कपड़े

वरूण और लावण्या की इटली में ग्रैंड वेडिंग के बाद हाल ही में हैदराबाद में बिग रिसेप्शन पार्टी हुई। इसमें नई नवेली दुल्हन लावण्या ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने स्लीवलेस, प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पेयर के साथ कंपलीट किया था। वहीं, उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, बिंदी, रेड लिपस्टिक ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया। इससे उनका लुक और बेहतर हो गया। वरूण की बात की जाए तो उन्होंने ब्लैक कलर का बंदगला सूट पहना। उसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की जैकेट के साथ कंपलीट किया था।  

Also Read: सीएम शिवराज ने चुनाव से पहले किया बड़ा वादा, लाड़ली बहनों को मिलेंगा एक ओर तोहफा

कब हुई लावण्या और वरूण की शादी

दरअसल, दोनों एक-दूसरे को पिछले कुछ सालों से डेटिंग कर रहे थे। उसके बाद उन्होंने इस साल जून में सगाई की। फिर कपल ने 1 नवंबर 2023 को इटली के टस्कनी में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। दोनों ने शादी में मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी। फिलहाल दोनों की शादी इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी हुई है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow