सीएम शिवराज ने चुनाव से पहले किया बड़ा वादा, लाड़ली बहनों को मिलेंगा एक ओर तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम में एक रैली की। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की महिलाओं को नई सरकार बनने के के बाद तोहफे देने की बात कही है।   

नवंबर 5, 2023 - 10:57
 0
सीएम शिवराज ने चुनाव से पहले किया बड़ा वादा, लाड़ली बहनों को मिलेंगा एक ओर तोहफा
CM Shivraj

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपना चुनावी प्रचार तेजी से कर रही है। बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम में एक रैली की। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की महिलाओं को तोहफे देने की बात कही है।   

सीएम शिवराज ने किए ये वादें

रैली को संबोधिंत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं अपनी राज्यभर की महिलाओं को जो लाडली बहनों और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी है। उन्हें 450 रूपये में रसोई गैस सिलेडर दूंगा। मैं ये राजनीतिक भाषण नही दे रहा हूं। मेरे मन के भाव व्यक्त कर रहा हूं। जो बच्चे मामा-मामा कहकर चिल्लाते है। उनके भविष्य को भी मुझें ही देखना है। इनकी जिंदगी किसी भी हालात में बर्बाद नही होने दूंगा। इसके लिए मैं शिक्षा का नया कॉन्सेप्ट लेकर आया। गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों के लिए सीएम राईज स्कूल बना रहे है। जहां पर उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाएगी। 

Also Read: केरल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कौन, सरेंडर से पहले Facebook से किया लाइव, बताई ये वजह

दो नेताओं की बीच कपड़े फाड़ प्रतियोगिता

4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान वे जमकर कांग्रेस पर बरसे। और कहा कि, एमपी में दो नेताओं के मध्य कपड़े फाड़ प्रतियोगिता चल रही है। दरअसल, एमपी में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए है। और लगातार उनके बड़े नेता रैलियां कर रहे है। बता दें, 230 सीटों पर 17 नवंबर 2023 को एक ही चरण में मतदान होंगे।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow