EC में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली, नियुक्ति को लेकर आज बैठक 

देश में कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने है। मगर, इस वक़्त चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली हैं। इन पदों पर चर्चा और इन्हें भरने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पैनल की बैठक होगी।

मार्च 14, 2024 - 11:33
 0
EC में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली, नियुक्ति को लेकर आज बैठक 

देश में कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) होने है। मगर, इस वक़्त चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली हैं। इन पदों पर चर्चा और इन्हें भरने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पैनल की बैठक होगी। बता दें कि चुनाव आयोग(Election Commission) में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं।

'दोनों चुनाव आयुक्त के पद खाली' (The posts of both election commissioners are vacant)

हालांकि, फिलहाल चुनाव आयोग में मात्र मुख्य चुनाव आयुक्त है। बाकी दोनों चुनाव आयुक्त के पद खाली है। अनूप चंद्र पांडे, जो एक चुनाव आयुक्त थे। उन्होंने  फरवरी में रिटायरमेन्ट ले लिया था और दूसरे चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने 8 मार्च की सुबह को इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिया था। राष्ट्रपति ने 9 मार्च को इसे स्वीकारा। यानी की अभी 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही हैं।

'अरुण गोयल ने निजी कारणों का दिया हवाला' (Arun Goyal cited personal reasons)

अरुण गोयल ने 8 मार्च की सुबह को इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के पीछे कई सवाल उठ रहें है। वैसे तो उन्होंने निजी कारणों को बताया है। मगर सूत्रों के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अरुण गोयल के बीच कुछ मतभेद चल रहे थे। जिसके चलते अरुण गोयल ने यह फैसला लिया। मगर, केंद्र सरकार ने अरुण गोयल से पद ना छोड़ने की विनती भी की। मगर, उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दिया। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow