चुनाव के लिए बिहार में NDA की सीट शेयरिंग तय, जल्द होगी घोषणा
देश की सभी बड़ी पार्टियां अपने गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर लगातार चर्चा कर रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि बिहार में बीजेपी और उनके दलों में सीट शेयरिंग के मसले पर सहमति हो चुकी है।
देश में लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) को लेकर पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है। बड़ी पार्टियां राज्यों की पार्टियों के साथ गठबंधन भी कर रही है। देश की सभी बड़ी पार्टियां अपने गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर लगातार चर्चा कर रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि बिहार में बीजेपी और उनके दलों में सीट शेयरिंग के मसले पर सहमति हो चुकी है।
'बिहार में सीट शेयरिंग तय' (Seat sharing fixed in Bihar)
बिहार में लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) के चलते बीजेपी और उनके दलों में सीट शेयरिंग पर सहमति हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक यह खबर है कि बीजेपी 17 सीट, जेडीयू 16 सीटों पर, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-आर 5 सीट, बिहार में जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ 1 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोद 1 सीट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
'बिहार में NDA गठबंधन है तैयार' (NDA alliance is ready in Bihar)
इसके साथ यह भी खबर है कि बिहार की पशुपति कुमार पारस की पार्टी के मुख्य नेताओं को भी सीट दी जा सकती है। इसके साथ प्रदेश में केश सहनी की पार्टी वीआईपी को भी NDA में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि बिहार में NDA गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू के अतिरिक्त चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी शामिल हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?