पुलिस थाने में एसआई ने इंस्पेक्टर पर चलाई गोली, फिर खुद पर की फायरिंग
रीवा के एक थाने में टीआई हितेंद्र शर्मा को एसआई बीआर सिंह ने गोली मारी दी। मौजूद स्टॉफ ने घालय पुलिस कर्मी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताला पहुंचाया
मध्य प्रदेश के रीवा से फायरिंग का मामला सामने आया है। शहर के सिविल लाइन थान के एसआई ने टीआई को गोली मार दी। इसके बाद घायल इंस्पेक्टर को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें, घटना के समय थाने में कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद टीआई के चेंबर में गए। घायल पुलिस कर्मी को हॉस्पिटल पहुंचाया और आरोपी पुलिस को कमरे में बंद कर दिया।
कब की है घटना
फायरिंग की घटना आज यानी गुरूवार दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। रीवा सिविल लाइन थाने के एसआई बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के चैंबर में जाकर गोली मार दी। घटना के समय बाकी स्टॉफ भी वहां मौजूद था। बाद में मौके पर एसपी विवेक सिंह पहुंच गए। और इस मामले में जानकारी जुटा रहे है।आखिर एसआई ने थाना प्रभारी पर गोली क्यों चलाई।
शुरूआती जांच में ये बात आई सामने
मिली सूचना के मुताबिक, किसी मामले में टीआई हितेंद्र शर्मा और एसआई बीआर सिंह के बीच बहस हुई थी। इसके बाद एसआई आवेश में आकर टीआई के चेंबर में जाकर उन्हें गोली मार दी। उसके बाद एसआई को टीआई के चेंबर में बंद कर दिया था। फिलाहाल इस मामले की जांच जारी है।
Also Read : Bank Holiday: अगले महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट
बंद चेंबर में दो बार हुई फायरिंग
सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, एसआई टीआई के चेंबर में दो पिस्टल लेकर घुसा था। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद थाने में मौजूद स्टॉफ टीआई के चेंबर में पहुंचे। घायल पीड़ित को उपचार के लिए हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहीं, आरोपी को उसी चेंबर में बंद कर दिया था। एसआई को बंद करने के बाद दो फायर करने की आवाज सुनाई दी थी।
हालांकि, अभी साफ नही हो पाया है कि, आरोपी ने खुद को गोली मार ली या फिर हवा में फायर किया। बता दें, घायल पुलिस को ब्लड डोनेट करने के लिए भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?