Khargone Lok Sabha News: BJP अनोखे तरीके से कर रही प्रचार, पीएम मोदी और राहुल की सभा

खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर वोटिंग करने की तारीख नजदीक आ गई है। इसके लिए कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के लिए उनके नेता ताबड़तोड़ रैलियों और संभाओं में जुटे है। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने अनोखे तरीके से सभा स्थल तक पहुंचे।

मई 2, 2024 - 16:44
 0
Khargone Lok Sabha News: BJP अनोखे तरीके से कर रही प्रचार, पीएम मोदी और राहुल की सभा
Balkrishna Patidar and Sachin Yadav

Lok Sabha Elections 2024: खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर वोटिंग करने की तारीख नजदीक आ गई है। इसके लिए कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के लिए उनके नेता ताबड़तोड़ रैलियों और संभाओं में जुटे है। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने अनोखे तरीके से सभा स्थल तक पहुंचे। बता दें, आगामी दिनों में खरगोन शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिले के सेगांव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। 

बीजेपी प्रत्याशी के लिए इस प्रकार किया प्रचार

बालकृष्ण पाटीदार बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के लिए खरगोन और पास-पास के इलाकों में जनसंपर्क कर रहे है। बीती रात को उन्होंने नागझिरी गांव एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। वह सभा स्थल पर घोड़े पर सवार होकर गए थे। उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस शासन में देश में कई सामग्री आयात करनी पड़ती थी। लेकिन मोदी सरकार में हम दूसरे देशों को सामग्री दे रहे है। इतना ही नहीं कोरोना काल में वैक्सीन देकर जान बचाई थी। 

Also Read: Indore News: अक्षय कांति बम ने आखिर क्यों छोड़ी कांग्रेस, इंदौर में हुई थी चौतरफा घेराबंदी, पढ़िए

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में क्यो बोलें- सचिन यादव

पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में रैलियां और सभाएं कर रहे है। बुधवार शाम को शेगांव क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने नुक्कड़ सभाएं और आदिवासियों से नारे लगवाएं- जो किसान मजदूर की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेंगा।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow