मलाइका अरोड़ा ने एक्स हस्बैंड पर कंसा तंज, अरबाज ने इस प्रकार किया रिएक्ट
डंब बिरयानी के सेशन में अरहान ने मलाइका से कई सवाल किए थे। जिनमें से एक था, अरबाज के बारे में वो बातें, जो कि मलाइका को पसंद और नापसंद थीं। इसके जवाब में मलाइका ने कहा, 'तुम्हारा बिहेवियर बिल्कुल उनके जैसा है। हालांकि यह बहुत अट्रैक्टिव नहीं है। तुम भी उनकी तरह फैसले नहीं ले पाते हो जो कि मुझे नहीं पसंद है।
अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की टिप्पणी का जवाब दिया है। अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी के दौरान मलाइका ने अरबाज पर एक टिप्पणी की थी, 'वह जल्दी फैसले ले पाने में असमर्थ हैं'। इसके जवाब में अरबाज ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पढ़ा है और मलाइका को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बातचीत दिलचस्प थी और वह किसी बात पर विवाद नहीं करना चाहती हैं।
मां और बेटे की बीच
जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत के दौरान अरबाज खान ने कहा, 'देखिए यह एक मां और उसके बेटे के बीच की बात है। यह उनकी राय थी और मुझे ऐसा लगता है कि उनको अपनी बात रखने का पूरा हक है। हां उनको लगता होगा कि मैं कुछ पहलुओं पर निर्णय लेने में असमर्थ हूं'। अरबाज ने कहा, 'मैंने उस इंटरव्यू को पढ़ा है, उसने यह भी कहा कि मेरे विचार बहुत स्पष्ट होते हैं, तो मैं इसे मानता हूं, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा सोचने और सीरियस होने वाली कोई बात नहीं है।'
बता दें कि डंब बिरयानी के सेशन में अरहान ने मलाइका से कई सवाल किए थे। जिनमें से एक था, अरबाज के बारे में वो बातें, जो कि मलाइका को पसंद और नापसंद थीं। इसके जवाब में मलाइका ने कहा, 'तुम्हारा बिहेवियर बिल्कुल उनके जैसा है। हालांकि यह बहुत अट्रैक्टिव नहीं है। तुम भी उनकी तरह फैसले नहीं ले पाते हो जो कि मुझे नहीं पसंद है। जिसमें आप यह तय नहीं कर सकते कि आपको शर्ट का रंग कौन सा पसंद है, आप कौन सा खाना खाना चाहते हैं।'
Also Read: WhatsApp Users सावधान: खतरे के निशान पर यूजर्स की प्राइवेसी, वकील ने बताई ये वजह
अरबाज ने कब की शादी
अरबाज-मलाइका की निजी जिंदगी की बात करें तो दोनों ने 1998 में शादी की थी और दोनों का 2016 में तलाक हो गया था। 2017 में दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए थे। मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं, वहीं अरबाज खान ने शूरा खान के साथ दूसरी शादी कर ली है। दोनों ने दिसंबर 2023 में अर्पिता खान के घर शादी की थी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?