शैलेंद्र चौहान करेंगे भारतीय युवा संसद में प्रतिनिधित्व
"युवा संसद" कार्यक्रम का आयोजन 21 व 22 मार्च को होने जा रहा है। इसके पहले जिलेवार उम्मीद्वारों का चयन हुआ है। जिसमें देपालपुर के गांव सांतेर के शैलेंद्र सुरेश चौहान का चयन हुआ है। युवा संसद भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल: भारत सरकार द्वारा "युवा संसद" कार्यक्रम का आयोजन 21 व 22 मार्च को होने जा रहा है। इसके पहले जिलेवार उम्मीद्वारों का चयन हुआ है। जिसमें देपालपुर के गांव सांतेर के शैलेंद्र सुरेश चौहान का चयन हुआ है। युवा संसद भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
शैलेद्र वर्तमान में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मालवा महाविद्यालय इन्दौर अध्यक्ष भी हैं। परिजनों का कहना है कि, हम प्राथना करते है की आप ऐसे ही अपने क्षेत्र का नाम जिला, प्रदेश व राष्ट्रिय स्तर पर गौरवंतित करें। इस कार्यक्रम का आयोजन होलकल साइंस इन्दौर में होने जा रहा है। जिसमें 10 युवा चयनित होकर प्रदेश स्तर व फिर वहां से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






