टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में टॉप पर, इंग्लैंड को हराकर किया कारनामा 

टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुँच चुकी है। बीतें कल धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को बड़े अंतराल से हारने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट में भी पहले पायदान पर पहुँच चुकी है।

मार्च 10, 2024 - 12:32
 0
टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में टॉप पर, इंग्लैंड को हराकर किया कारनामा 

टीम इंडिया(Team India) ने एक बार फिर क्रिकेट में अपना परचम लहराया। टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुँच चुकी है। बीतें कल धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को बड़े अंतराल से हारने के बाद टीम इंडिया(Team India)  अब टेस्ट में भी पहले पायदान पर पहुँच चुकी है। सीरीज के इस आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। 

'भारत की शानदार वापसी' (India's great comeback)

भारत ने इस सीरीज में एकमात्र मैच हारा है, हैदराबाद(Hyderabaad) में खेले गए पहले टेस्ट में करारी हार के बाद भारत ने शानदार वापसी की और अगले चारों मैच जीत कर सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला टेस्ट में इंग्लंड को हार का स्वाद चखवाया। इन जीतों के बदलौत टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग पहला स्थान हासिल किया। 

'तीनों फॉर्मेट में टॉप पर टीम इंडिया' (Team India on top in all three formats)

इंग्लैंड(England) को चार मैचों में हराने के बाद टीम इंडिया टेस्ट आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच चुकी है। इसके साथ ही टीम इंडिया पहले से ही वनडे और टी20 में भी शीर्ष पर था। इन तीनों फॉर्मेट में भारत को हटाना अब आसान नहीं होगा। टेस्ट आईसीसी रैंकिंग में भारत के नाम 122 रेटिंग पॉइंट्स है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow