Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, वीडियो कॉलिंग से दुसरो को अपनी बात समझाना होगा आसान
व्हाट्सएप अपने नए नए अपडेट लाता रहता है, इस बार भी व्हाट्सएप कुछ अलग अप्सेट्स लाया है, जिसमें एक और नए फीचर को शामिल किया गया है।इस फीचर का नाम स्कीन शेयरिंग है।
व्हाट्सएप अपने नए नए अपडेट लाता रहता है, इस बार भी व्हाट्सएप कुछ अलग अप्सेट्स लाया है, जिसमें एक और नए फीचर को शामिल किया गया है।इस फीचर का नाम स्कीन शेयरिंग है। जिससे वीडियो कॉलिंग के दौरान आप उसकी स्क्रीन भी सामने वाले को भेज सकते है। ये फीचर गूगल मीट और zoom की ऑनलाइन मीटिंग में देखी जाती थी। अब ये फीचर व्हाट्सएप में भी देखने को मिल रहा है।
इस फीचर में दूसरे लोगों को फोन में कुछ समझाने के लिए ये फीचर का इस्तेमाल करना होगा। व्हाट्सएप इस दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एप बन चुका है। ज्यातर लोगों की दुनिया ही ये बन चुकी है।इसे पूरी दुनिया में एक बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा की है। इस घोषणा को उन्होंने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पर कहा कि हम व्हाट्सएप की वीडियो कॉल को स्क्रीन को शेयर करने का फीचर देने जा दे है
दूसरे एप्स को देगा जबरदस्त टक्कर
ये फीचर जुड़ने के बाद व्हाट्सएप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ये फीचर को दूसरे एप्स के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा हो सकती है। ये zoom और google meet के यूजर्स को बड़ा झटका मिल सकता है।
स्क्रीन शेयरिंग से लोगों को मिलेगी मदद
इस फीचर के इस्तेमाल से व्हाट्सएप यूजर्स को काफी अच्छी मदद मिलने वाली है इस फीचर से एक दूसरे को डॉक्यूमेंट शेयर कर सकेंगे। इस फीचर से आप डॉक्टर और अपने परिवारवालों के साथ स्क्रीन शेयर कर सकेंगे वीडियो कॉल करके उसकी स्कीन शेयर कर अपनी बाते समझा सकेंगे। इसके अलावा किसी को भी इस सेटिंग के बारे में बताना चाहते है तो वे लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इस फीचर को इस्तेमाल करने से से पहले यूजर्स को अपने व्हाट्सएप में विडियो कॉल करना होगा उसके बाद इस शेयर बटन को क्लिक करना होगा। इसके बाद स्पेसिफिक फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
व्हाट्सएप वीडियो कॉल की इतनी लिमिट
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एक लिमिट दी गई है। इस फीचर में एक बार में केवल 32 लोगों को एड कर सकते है। इस फीचर में यूजर्स एक छोटी सी मीटिंग कर सकते है। आपको बता दें ये ऐप वेब वर्जन पर वर्क करेगा या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।
Read More : Red Card: क्रिकेट में आया नया रूल, ऐसी गलती पर मिलेगा रेड कार्ड, कब से होगा लागू
बीटा वर्जन में था ये फीचर
व्हाट्सएप में ये फीचर पहले बीटा वर्जन में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब ये फीचर अभी यूजर्स के लिए रोल किया गया है। ये फीचर जल्द ही सभी यूजर के फोन में मिल जाएंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?