आगामी 7 जुलाई तक प्रदेश के इन राज्यों में बारिश बरपाएगी कहर, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

दो जुलाई से लेकर आगामी सात जुलाई तक छत्तीशगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जुलाई 2, 2025 - 09:38
 0
आगामी 7 जुलाई तक प्रदेश के इन राज्यों में बारिश बरपाएगी कहर, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
Barish News

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज यानी 2 जुलाई 2025 को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ (महाराष्ट्र), हरियाणा और गोवा को शामिल किया गया हैं।

आगामी 7 जुलाई तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, आज यानी दो जुलाई से लेकर आगामी सात जुलाई तक छत्तीशगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

किस तारीख को कौन से प्रदेश में होगी बारिश

  • दो से पांच जुलाई तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक
  • 6 और 7 जुलाई को पंजाब, हरियाणा
  • 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड
  • 2,5 और 7 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश
  • 2 से 4 जुलाई के बीच में पश्चिम राजस्थान
  • इन प्रदेशों में अति भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज हवाएं भी चलेगी।

बीते दिन यहां बारिश ने बरपाया था कहर

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। जिसके चलते 10 घरों में पानी घुस गया था। वहीं तीन लोगों के मारे जाने की खबर भी मिली थी। मंडी हाइवे पर बनी एक टनल भुस्खलन की वजह से बंद हो गया था। जिसके कारण राहगीर टनल  के अंदर ही फसे रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेड कर रहा था। वहीं आज भी राज्य के मंडी में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया हैं।

हमीरपुर जिला में हो रही मूसलाधार बारिश , नदी - नाले उफान पर।#Hamirpur #HimachalPradesh #DDNewsHimachal #Monsoon pic.twitter.com/abPgXRncfc

— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) July 1, 2025

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow