Postpaid New Plan: Vi के एक प्लान में पांच OTT समेत अन्य 3 सब्सक्रिप्शन मुफ्त, साथ मिलेंगा इंटनेशनल रोमिंग फ्री
Vi यूजर्स को ओटीटी 1 डिवाइस Netflix Basic plan (ऑटो रिनूअल), 6 महीने ट्रायल Amazon Prime, एक साल के लिए Disney+ Hotstar, 12 महीने के लिए SonyLIV और एक साल के लिए Sun NXT का सब्सक्रिप्सशन मिलेगा। इनके अलावा तीन अन्य 1 साल के लिए Swiggy One (खाने के ऑर्डर पर बेहतरीन ऑफर), एक साल के लिए EaseMyTrip का एक्सेस मिलेगा।
Vodafone Idea Postpaid New Plan: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लेकर आया है। जिसमें Netflix, Amazon Prime समेत पांच बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) की मेम्बरशिप मिलेगी। इसके अलावा अन्य कई बेनिफिट्स भी दे रहा है। इस टैरिफ में यूजर्स को प्रीमियम कस्टमर हेल्प भी मिलने वाली है।
Vi के न्यू Postpaid प्लान में Swiggy One, Norton मोबाइल सुरक्षा के साथ हवाई अड्डे के लाउंज, इंटरनेशनल रोमिंग पैक फ्री मिलेगा। वहीं अपने पसंदीदा शो और फिल्मों का आनंद एक प्लान में ले सकते है।
Vi का न्यू पोस्टपेड प्लान के फायदें (Benefits of Vi new postpaid plan)
इस प्लान में वीआई यूजर्स को ओटीटी 1 डिवाइस Netflix Basic plan (ऑटो रिनूअल), 6 महीने ट्रायल Amazon Prime, एक साल के लिए Disney+ Hotstar, 12 महीने के लिए SonyLIV और एक साल के लिए Sun NXT का सब्सक्रिप्सशन मिलेगा। इनके अलावा तीन अन्य 1 साल के लिए Swiggy One (खाने के ऑर्डर पर बेहतरीन ऑफर), एक साल के लिए EaseMyTrip का एक्सेस मिलेगा। जिसमें यूजर्स को हर महीने 750 रूपये तक बचत होगी और 1 वर्ष के लिए Norton मोबाइल सुरक्षा भी फ्री में दी जा रही है।
Also Read: Vi का सबसे सस्ता प्लान, 95 रूपये में फ्री डेटा व OTT सब्सक्रिप्शन
Vi का REDX 1201 प्लान (Vi REDX 1201 plan)
वोडाफोन आइडिया का यह नया REDX 1201 प्लान अपने यूजर्स को बेहतर और प्रीमियम सेवाएं देने के लिए लॉन्च किया गया है। बढ़ते रिचार्ज के दामों और महंगे OTT सब्सक्रिप्शन को ध्यान में रखते हुए इस प्लान को कंपनी ने लॉन्च किया है। ताकि यूजर्स एक ही टैरिफ में सभी सेवाओं के लाभ ले सकें और इसके लिए उनको अधिक पैसा भी न खर्च करना पड़ें। ये प्लान 1201 रूपये का है। जिसमें यूजर्स को 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, तीन अन्य सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3000 SMS मिलेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?