X TV App: यूट्यूब को चुनौती देने आ रहा नया ऐप, "X" CEO ने दी जानकारी
कुछ दिन पहले एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो (X CEO Linda Yaccarino) ने X TV App को लेकर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया कि, स्मार्ट फोन से लेकर स्मार्ट टीवी उच्च-गुणवत्ता, मनोरंजन और आपके पसंदीदा कंटेंट देखने को मिलेगा। बताते चलते है कि, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक्स सब कुछ बदल रहा है।
लगातार समय के अनुसार सबकुछ बदलते जा रहा है। इसी रेस में "X" (पहले ट्वीटर के नाम से) भी है। बीते कुछ दिन पहले एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो (X CEO Linda Yaccarino) ने X TV App को लेकर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया कि, स्मार्ट फोन से लेकर स्मार्ट टीवी उच्च-गुणवत्ता, मनोरंजन और आपके पसंदीदा कंटेंट देखने को मिलेगा। बताते चलते है कि, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक्स सब कुछ बदल रहा है।
एक्स टीवी ऐप पर कैसा देख पाएंगे कंटेंट (How will you be able to watch content on X TV app?)
- आगे उन्होंने 5 प्वांइट लिखते हुए बताया कि, यहां पर Trending Video Algorithm के अनुरूप लोकप्रिय सामग्री देखने को मिलेंगी, जैसे हम यूट्यूब पर देखते है।
- AI-Powered Topics यानी एआई से संबंधित टॉपिक भी देखने को मिलेंगे।
- Cross-Device Experience यानी जो कंटेंट अपने मोबाइल फोन पर देख रहे है, उसी को आगे टीवी पर देखना जारी रख सकते है।
- Enhanced Video Search इसका मतलब यह है कि, जिस प्रकार यूट्यूब पर किसी कंटेंट को सर्च करते है, उसी तरह इस प्लेटफार्म पर सर्च करने की सुविधा मिलेंगी।
- Effortless Casting यानी आसानी से मोबाइल उपकर के साथ बड़ी स्क्रीन के साथ जुड़ सकते है।
Also Read: Arvind Kejriwal की याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई, AAP ने तिहाड़ जेल और मोदी पर लगाए आरोप
From the small screen to the big screen X is changing everything. Soon we’ll bring real-time, engaging content to your smart TVs with the X TV App. This will be your go-to companion for a high-quality, immersive entertainment experience on a larger screen. We’re still building it… pic.twitter.com/QhG6cVDpZ8 — Linda Yaccarino (@lindayaX) April 23, 2024
कब तक आएंगा एक्स टीवी ऐप (When will X TV app be available?)
एक्स की तरफ से अभी इसकी जारी नहीं मिली है कि, कब तक इसे लॉन्च किया जाएंगा। लेकिन सीईओ लिंडा ने बताया कि, इसे जल्द ही जारी किया जाएंगा। वहीं, लोगों से यह राय भी मांगी है कि, आपके आइडिया हमारे साथ साझा किजिए की हम, हमारे एक्स परिवार के लिए और क्या नया कर सकते है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?