भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, इन कैंपों पर लगाई पाबंदी
अमरनाथ यात्रा दो दिन के स्थगित कर दी गई हैं। जम्मू में आज सुबह से खराब मौसम देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से पहलगाम, बालटाल और भगवती नगर में अमरनाथ यात्रा के काफिलों पर रोक लगा दी है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारत में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच जम्मू में आज सुबह से खराब मौसम का देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से पहलगाम, बालटाल और भगवती नगर में अमरनाथ यात्रा के काफिलों पर रोक लगा दी है। ये जानकारी जम्मू के संभागीय स्तर के अधिकारी रमेंश कुमार ने दी है और बताया कि भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लग दिया है।
यह भी पढ़िए..जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी, दो पाकिस्तानी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू अधिकारी ने दी ये जानकारी
जम्मू-कश्मीर में सुबह से मौसम खराब देखने को मिल रहा है। इस बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू के संभागीय आयुक्त ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया,"यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण, आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर, जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। तीर्थयात्रियों को यथासमय स्थिति से अवगत कराया जाएगा।"
#ShriAmarnathJiYatra2025
No Yatra convoy to move from Bhagwati Nagar camp, Jammu on 31st July
In view of the inclement weather conditions on the Yatra routes, as an abundant caution, the ongoing Shri Amarnath Ji Yatra convoy will not move from Bhagwati Nagar, Jammu on 31st July,… — Information & PR, J&K (@diprjk) July 30, 2025
कश्मीर संभागीय अधिकारी ने दी ये सूचना
वहीं, कश्मीर संभाग के आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी के मुताबिक, प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए पहलगाम और बालटाल के दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं क्योंकि बुधवार सुबह से राज्य में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि अब तक 3.39 लाख श्रद्धालु भगवान अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। बता दें कि ये यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई हैं, जो 38 दिनों तक चलेगी। पिछले साल 5.10 लाख भक्तों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।
#ShriAmarnathJiYatra2025
Shri Amarnathji Yatra suspended for a day from Pahalgam and Baltal
Shri Amarnathji Yatra has been suspended for 30.07.2025 from both Pahalgam and Baltal base camps. Divisional Commissioner Kashmir Vijay Kumar Bidhuri informed that due to heavy continuous… — Information & PR, J&K (@diprjk) July 30, 2025
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






