भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, इन कैंपों पर लगाई पाबंदी

अमरनाथ यात्रा दो दिन के स्थगित कर दी गई हैं। जम्मू में आज सुबह से खराब मौसम देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से पहलगाम, बालटाल और भगवती नगर में अमरनाथ यात्रा के काफिलों पर रोक लगा दी है।

जुलाई 30, 2025 - 10:40
जुलाई 30, 2025 - 11:08
 0
भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, इन कैंपों पर लगाई पाबंदी
Amarnath Yatra 2025

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारत में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच जम्मू में आज सुबह से खराब मौसम का देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से पहलगाम, बालटाल और भगवती नगर में अमरनाथ यात्रा के काफिलों पर रोक लगा दी है। ये जानकारी जम्मू के संभागीय स्तर के अधिकारी रमेंश कुमार ने दी है और बताया कि भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लग दिया है।

यह भी पढ़िए..जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी, दो पाकिस्तानी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू अधिकारी ने दी ये जानकारी

जम्मू-कश्मीर में सुबह से मौसम खराब देखने को मिल रहा है। इस बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू के संभागीय आयुक्त ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया,"यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण, आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर, जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। तीर्थयात्रियों को यथासमय स्थिति से अवगत कराया जाएगा।"

कश्मीर संभागीय अधिकारी ने दी ये सूचना

वहीं, कश्मीर संभाग के आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी के मुताबिक, प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए पहलगाम और बालटाल के दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं क्योंकि बुधवार सुबह से राज्य में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि अब तक 3.39 लाख श्रद्धालु भगवान अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। बता दें कि ये यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई हैं, जो 38 दिनों तक चलेगी। पिछले साल 5.10 लाख भक्तों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। 

यह भी पढ़िए..पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow